जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली सिक्स लेन घोटाला : नाले के ऊपर टाइल्स लगाने को लेकर शिकायत, बोले- कमीशनखोरी के लिए जनता के पैसे की बर्बादी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने नाले पर टाइल्स लगाने पर सवाल उठाया। उन्होंने इसे कमीशन कमाने की कोशिश और नाले की सफाई में बाधा बताते हुए ₹328 करोड़ के सिक्स लेन प्रोजेक्ट में ₹108 करोड़ के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया।

 

सिक्स लेन सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप


नाले पर टाइल्स लगाना जनता के पैसे की बर्बादी


328 करोड़ सिक्स लेन का पैसा


कमीशन कमाने के लिए टाइल्स लगाई जा रही


नाले की सफाई में बाधा और जाम का खतरा

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन नाले के ऊपर टाइल्स लगाए जाने की योजना पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसे जनता के पैसे की घोर बर्बादी और खुलेआम भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया है।

नाले पर टाइल्स का क्या औचित्य 
अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब नाले की सफाई हर साल करनी पड़ती है, तो उस पर टाइल्स लगाने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि नाले पर टाइल्स लगा देने के बाद उसकी सफाई करने के लिए हर साल इन टाइल्स को उखाड़ना पड़ेगा, जिससे जनता के पैसे की निरर्थक बर्बादी होगी। अगर टाइल्स नहीं उखाड़ी गईं, तो सफाई के अभाव में नाला जाम हो जाएगा, जिससे शहर में गंदगी और जलभराव की समस्या बढ़ जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों और इंजीनियरों को सिर्फ कमीशन कमाने के बजाय जल निकासी (ड्रेनेज) की व्यवस्था का भी ख्याल रखना चाहिए।

108 करोड़ रुपए के गबन का सीधा आरोप
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने सिक्स लेन सड़क प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सीधा आरोप लगाया। उन्होंने जानकारी दी कि मोहनसराय से पड़ाव होते हुए गोधना मोड़ तक पूरा सिक्स लेन सड़क बनाने के लिए कुल 328 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। जबकि सड़क निर्माण का ठेका केवल 220 करोड़ में हुआ था। अधिवक्ता ने सवाल उठाया कि बाकी बचे 108 करोड़ रुपए का कोई अता-पता नहीं है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जब जनता में यह खबर फैली और सवाल उठे, तो आनन-फानन में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और माननीय जी नाले पर टाइल्स लगाकर कुछ और कमीशन पाने के लिए भ्रष्टाचार के पैसों का बिल-बाउचर बनवा रहे हैं।

डीपीआर की अनदेखी और फोर लेन का निर्माण
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने यह भी दावा किया कि सड़क का निर्माण डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के अनुसार बिल्कुल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां सिक्स लेन का डीपीआर बना था, वहां पुरानी फोर लेन सड़क को तोड़कर केवल फोर लेन सड़क ही बनाई जा रही है। उनका आरोप है कि पूरा पैसा विभागीय अधिकारी और संबंधित माननीय मिलकर आपस में बंदरबांट कर लिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के घटिया और अपारदर्शी निर्माण से मुगलसराय नगर को 30 से 40 साल पीछे धकेला जा रहा है।

इस विरोध प्रदर्शन और सवाल उठाने के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के साथ लक्ष्मण चौहान, ललित, अभिषेक आदि नगर वासी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस भ्रष्टाचार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*