जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदासी कोयला मंडी में मशीन लगाकर हटाई गई धूल, लोग ले सकेंगे राहत की सांस ​​​​​​​

चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर से सटे चंदासी कोयला मंडी में रविवार को मशीन लगाकर धूल हटाई गई। यहां सिक्स लाइन के निर्माण के कारण धुल जमा हुआ था।
 

चंदासी मंडी की बड़ी समस्या नहीं हो रही दूर

कोल मंडी की धूल में काम करने को मजबूर हैं लोग

रविवार को हटायी गयी सड़क की धूल 
 

चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर से सटे चंदासी कोयला मंडी में रविवार को मशीन लगाकर धूल हटाई गई। यहां सिक्स लाइन के निर्माण के कारण धुल जमा हुआ था। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को वहां रहने वाले लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

आपको बता दें कि सिक्स लेन के निर्माण के दौरान सड़क पर जमी धूल दिन-रात उड़ने से यहां दिन में भी अंधेरा छाया रहता था। आसपास रहने वालों के साथ राहगीरों तक को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। 8 नवंबर को इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई तो नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कराई।

वही चंदासी कोयला मंडी में कोल डिपो तक जाने वाला रास्ता कच्चा है। ऐसे में बारिश होते ही इसमें पानी भर जाता है। चंदासी मंडी में कोयला लेकर आने वाले ट्रक इसी कीचड़ भरे रास्ते से कोल डिपो तक जाते हैं। वापस आते समय ट्रकों के पहिए में कीचड़ फंस जाता है और जब ट्रक सड़क पर आता है तो कीचड़ मिट्टी की शक्ल में सड़क पर बिखड़ जाता है और धूल के रूप में उड़ता है। लोगों को लगा कि सिक्स लेन निर्माण के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बावजूद सड़क पर धूल की समस्या बनी हुई है। धूल से लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है।


इस समस्या को लेकर कई बार मीडिया में खबरें प्रकाशित हुयीं हैं, जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों की नींद खुली तो फिर रविवार को मशीन लगाकर धूल हटाई गई। जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*