जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदासी कोल मंडी के लिए नया ट्रैफिक प्लान, तीन घंटे नो एग्जिट प्लान हो गया है लागू

शाम को पड़ाव और अन्य बाजार में जाने के अलावा लोगों के ड्यूटी से भी लौटने का समय होता है। ऐसे में ट्रकों की कतार होने से अक्सर लोग जाम में फंस जाते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग ने यह प्लान बनाया है।
 

ट्रकों के आवागमन से लगाता जाम

शाम को लग रहे भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए पहल

यातायात विभाग ने बनाया है यह प्लान

चंदौली जिले के चंदासी कोल मंडी में अब रोजाना तीन घंटे नो एग्जिट प्लान लागू होगा। शाम पांच बजे से रात के आठ बजे तक ट्रकों के आवागमन पर रोक रहेगी। ट्रकों के आवागमन से रोजाना शाम को लग रहे भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग ने यह प्लान बनाया है।

बताते चलें कि चंदासी कोल मंडी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है। यहां से रोजाना 1200 ट्रक लोड और अनलोड होकर पड़ाव के रास्ते रामनगर होते हुए हाइवे से जाते हैं। पड़ाव चौराहे से रामनगर जाने वाले मार्ग में संकरी पुलिया है। जिसमें एक बार में एक ही ट्रक पार कर पाता है। ऐसे में एक तरफ के ट्रकों को पार करने के लिए दूसरी तरफ के वाहनों को खड़ा रहना पड़ता है। इससे ट्रकों की लंबी कतार लग जाती है जो धीरे-धीरे जाम लग जाता है।

chandhasi Coal Mandi

शाम को पड़ाव और अन्य बाजार में जाने के अलावा लोगों के ड्यूटी से भी लौटने का समय होता है। ऐसे में ट्रकों की कतार होने से अक्सर लोग जाम में फंस जाते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग ने यह प्लान बनाया है।

इस सम्बन्ध में यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि कोल मंडी के व्यवसायियों से अनुरोध है कि वे अपने ट्रकों का आवागमन पांच बजे तक जितना भी करना है करें उसके बाद आठ बजे तक नो एग्जिट प्लान काम करेगा, नौ बजे से रात को ट्रकों का आवागमन फिर चालू हो जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*