चंधासी मंडी में हर ट्रक से वसूले जाएंगे 50 रुपये, कोष बनाकर मंडी की बढ़ेंगी सुविधाएं

कोल मंडी की साफ-सफाई पर होगा खर्चा
मंडी में बढ़ायी जाएंगी सुविधाएं
धर्मकांटा पर आने वाले हर ट्रक से 50 रुपये शुल्क वसूलने का निर्णय
चंदौली जिले की चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की चंधासी मंडी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में मंडी में धर्मकांटा पर आने वाले हर ट्रक से 50 रुपये शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही साथ जलभराव व जलजमाव वाली जगहों पर मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव किया जाएगा, जिससे मंडी में काम करने वालों को कोई बीमारी न हो सके।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि चंधासी कोयला मंडी में रास्ता, सीवर, पार्किंग की समस्या है। मंडी में पांच मुख्य मार्ग हैं। उन मार्गों को बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर इस ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद भी सड़क नहीं बनी तो धर्म कांटे पर 50 रुपये प्रति ट्रक एकत्र करके एक कोष बनाया जाएगा, जिससे समस्या दूर की जाएगी। सड़कों की मरम्मत स्वयं कराई जाएगी। इसके लिए मंडी में धर्मकांटा पर आने वाले ट्रकों से पचास रुपये वसूला जाएगा। इसके लिए मंडी के सभी व्यापारियों से भी सहयोग मांगा गया, ताकि आपस में मिलजुलकर समस्याओं का समाधान किया जा सके।
इस दौरान पड़ाव से पचफेड़वा तक सिक्स लेन सड़क निर्माण के बाद की स्थिति पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद मंडी में ट्रकों को खड़ा करने में दिक्कत होगी। तब पार्किंग की अलग व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके लिए सबको सोचने व समझने की जरूरत है।
बैठक में सतीश जिंदल, अशोक कनौडिया, मोहित अग्रवाल, काशीनाथ जायसवाल, विशाल जलोटा, मुन्ना सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*