जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चेतना पर्यावरण मंच के अध्यक्ष बने सुजीत, सौरभ को महामंत्री पद की जिम्मेदारी

नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण से संबंधित सभी कार्य के प्रतिमाह व प्रति सप्ताह किए जाने की योजना बनाई जाएगी। महामंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करना ही हमारा संकल्प होगा।
 

मनोयन के बाद बोले सुजीत- अधिक से अधिक पौधरोपण करना है संकल्प

चेतना पर्यावरण मंच का लक्ष्य होगा पूरा

जल्द होगा कार्यकारिणी का गठन

चंदौली जिले में सामाजिक संस्था चेतना मंच के आठ अंगों में से एक 'चेतना पर्यावरण मंच ' के अध्यक्ष पद पर सुजीत मिश्रा को मनोनीत किया गया है। वहीं पौधरोपण को अपना जूनून बनाने वाले आदरणीय सौरभ अग्रहरी को इस  मंच का महासचिव व महामंत्री मनोनीत किया गया है।
 
नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण से संबंधित सभी कार्य के प्रतिमाह व प्रति सप्ताह किए जाने की योजना बनाई जाएगी। महामंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करना ही हमारा संकल्प होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थापक व संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष व महामंत्री दोनों लोग मिलकर अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके साथ ही पौधरोपण, पौध संरक्षरण, पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित आगामी कार्यक्रमों की योजना भी बनाएंगे।

चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द चेतना मंच के अन्य सभी घटकों को पुनर्गठित किया जाएगा। महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें पदभार दिलाया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*