छठ पूजा के उपरांत नई दिल्ली व आनंद विहार के लिए चलायी जा रही हैं कई स्पेशल ट्रेनें
इन स्पेशल ट्रेनों का किया गया विस्तार
बिहार से नई दिल्ली जाने के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध
संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल ट्रेन में करें यात्रा
छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है -
1.गाड़ी सं. 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल (संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल) के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना एवं नई दिल्ली से अब 30.11.2024 तक चलाया जायेगा ।
2.गाड़ी सं. 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 21 एवं 23 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
3.गाड़ी सं. 03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 22 एवं 24 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
4.गाड़ी सं. 03317 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 19 एवं 21 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
5.गाड़ी सं. 03318 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 20 एवं 22 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
6.गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनन्द विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 21 एवं 24 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
7.गाड़ी सं. 05582 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि विस्तार 22 एवं 25 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
8.गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 21 एवं 24 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
9.गाड़ी सं. 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 22 एवं 25 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
10.गाड़ी सं. 05227 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 24 एवं 27 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
11.गाड़ी सं. 05228 अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 25 एवं 28 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*