जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस से पंगा लेना पड़ा महंगा, नशेड़ी छोटू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

चंदौली जिले में कानून व्यवस्था को बिगाडने वाले व कार्य सरकार में बांधा डालने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

छोटू कुमार नशे की हालत में था चूर

राहगीर यात्रियों से कर रहा था गाली गलौज

 पुलिस ने की समझाने की कोशिश

तो पुलिस के साथ हो गई मारपीट

अब गिरफ्तार कर जा रहा है जेल

चंदौली जिले में कानून व्यवस्था को बिगाडने वाले व कार्य सरकार में बांधा डालने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना मुगलसराय द्वारा राहगीर यात्रियो से मारपीट करके यातायात बाँधित करने वाले व पुलिस कर्मचारियो के कार्य में बाधा डालने व उनके साथ हाथापाई कर चोट पहुचाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट करने वाले व समझाने बुझाने पर ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


बताते चलें कि यातायात उपनिरीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय हमराह और हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल नरसिंह यादव, व  PRD जवानों के साथ दिनांक 13.08.2024 को VIP रोड यार्ड पर यातायात संचालित व्यवस्था ड्युटी सम्पादित कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति शराब के नशे में बाटा शोरुम के सामने आने जाने वाले यात्रियों से मारपीट व गाली गलौज करते हुए यातायात बाँधित कर रहा था। मौके पर ड्यूटी में मौजूद कांस्टेबल नरसिंह  यादव यातायात पुलिस  द्वारा उसे शान्ति पूर्वक रहने व यातायात बाधित न करने के लिए समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति द्वारा उग्र होकर कांस्टेबल नरसिंह यादव का वर्दी पकड़ कर खिचँने लगा बीच बचाव में आये अन्य पुलिस कर्मियो पर भी हाथा पाई करते हुए चोट पहुँचाया। 


उपरोक्त प्रकरण में मौजूदा पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति छोटू कुमार S/O स्व0 सत्येन्द्र गोस्वामी ग्राम चेई सलैया औरंगाबाद उम्र 22 वर्ष को वीआईपी गेट बाटा शोरूम के पास से गिरफ्तार कर थाना मुगलसराय लाया गया। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल नरसिंह यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*