ओवरडोज से मासूम की मौत का आरोप, पिता ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत

इलाज के दौरान बच्चे की मौत का मामला
अब होगी मुगलसराय के इस अस्पताल की जांच
जल्द दिखाई देगा बड़ा एक्शन
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव निवासी कृष्णानंद पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनके सात महीने के बेटे लक्ष्य पांडेय की मौत मुगलसराय स्थित अदित्री हास्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई। पिता के अनुसार, बच्चे को तबीयत बिगड़ने पर 17 मई को अदित्री हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. रितेश सिंह की देखरेख में इलाज शुरू हुआ।

प्राप्त जानकारी में शिकायतकर्ता का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा बच्चे को ओवरडोज इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। जब परिजन बच्चे को अन्य अस्पताल ले जाना चाहते थे, तो अस्पताल कर्मियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया और बहस करने लगे। अंततः जबरन बच्चे को वाराणसी के प्रज्ञा हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद स्थिति में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में कृष्णानंद पांडेय ने 21 मई को मुगलसराय कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने सीएमओ चंदौली को लिखित शिकायत दी और 22 मई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. वाईके राय ने कहा, "मामला बेहद गंभीर है। जांच कराई जाएगी और यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*