बाल श्रम के विरुद्ध चेकिंग अभियान, 5 बच्चों का किया गया रेस्क्यू
मुगलसराय इलाके में बाल मजदूरों की चेकिंग
अलग-अलग जगहों से मुक्त हुए 5 बच्चे
पुलिस ने चला रखा है अभियान
चंदौली जिले में बाल श्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज मुगलसराय में बाल श्रम में लगाये गए बच्चों को वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है। बच्चों को मजदूरी कराने के लिए मजबूर करने वाले लोगों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल मार्गदर्शन में चन्दौली पुलिस की एएचटीयू टीम प्रभारी निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, मुख्य आरक्षी रतन कुमार सरोज व श्रम प्रवर्तन अधिकारी हिमानी भारद्वाज व शिव शंकर श्रम प्रवर्तन कार्यालय, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दौली किशन वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र मुगलसराय में बाल श्रम के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही ऐसी जगहों की जांच की गयी, जहां बच्चे काम करते पाए गए।
इस दौरान अलग-अलग प्रतिष्ठानों से 5 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाए गए, जिनको रेस्क्यू किया गया । उन्हें बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा नियोजकों को बाल श्रम न कराने हेतु हिदायत दी गई तथा चालान एवं जुर्माना की अग्रिम विधिक कार्रवाई श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा प्रचलित है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*