प्रभु यीशु ने दिया प्रेम और मानवता का संदेश, क्रिसमस पर विशेष आयोजन
प्रभु यीशु का जन्म
आधी रात में खुशी का माहौल
रंग-बिरंगी सजावट से सजा गिरजाघर और परिसर
येरूशलम नगर और चरनी की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के यूरोपयिन कॉलोनी स्थित क्राइस्ट द किंग चर्च बाल यीशु तीर्थ परिसर में मंगलवार को प्रभु यीशु का जन्म घूमधाम से मनाया गया। आधी रात तो उनके जन्म लेते ही पूरा इसाई समुदाय खुशी से झूम उठा। चर्च के अंदर उनकी आकर्षक झांकी सजाई गई। गिरजा घर में विशेष प्रार्थना सभा हुई। प्रार्थना सभा में समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
आपको बता दें कि प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर गिरजा घर को आकर्षक रंग बिरंगे झालरों और बत्तियों से सजाया गया था। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मनुष्य को उसके पाप से मुक्ति दिलाने वाले, संसार को प्रेम का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मंगलवार की रात चरनी में जन्म लिए। चरनी में प्रभु के जन्म लेते ही मसीही समाज के लोगों में खुशी का माहौल हो गया। समाज के लोगों ने कैरोल जाते हुए एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि प्रभु यीशु प्रेम, मानवता का संदेश देने और मनुष्य के पाप हरने के लिए ईश्वर ने अपने पुत्र को धरती पर 25 दिसंबर को भेजा था।
बताते चलें कि प्रभु यीशु ने पूरे जीवन काल में मानव को प्रेम का संदेश दिया और लोगों के पाप लेकर इस दुनियाँ विदा हुए। मान्यता है कि प्रभु ने मेरी नामक एक कुंवारी लड़को के पास गैब्रियल दूत को भेजा। गैब्रियल ने मेरी को चताया कि वह प्रभु के पुत्र को जन्म देगी। बच्चे का नाम जीसस रखा जाएगा। मेरी की सगाई यूसुफ नामक बढ़ई से हुई थी। मेरी ने आधी रात को जीसस को जन्म दिया। उसके बाद उन्हें एक नाद में लिटा दिया। इस प्रकार प्रभु के पुत्र जीसस का जन्म हुआ। इसके बाद से ईसाई समुदाय क्रिसमस का पर्व मनाते आ रहे हैं।
क्रिसमस पर्व पर जिले की सभी चर्चों को आकर्षक झालर बत्तियों से सजाया गया था। नगर में यूरोपियन कालोनी स्थित प्रभु यीशु कैथोलिक चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया। यहां येरूशलम नगर और चरनी में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी सजाई गई। फादर विजय शांतिराज ने देर रात ग्यारह बजे मीसा का बलिदान किया। यीशु के जन्म लेते हो तालियां बजाकर स्वागत किया गया और क्रिसमस की बधाई दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*