जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेवा मोड़ के पास मिला क्लीनर का शव, हत्या की आशंका

चंदौली जिले की अलीनगर थाना क्षेत्र के रीवा मोड़ के समीप बुधवार को नेशनल हाईवे के किनारे एक 20 से 25 वर्ष के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
 

अलीनगर पुलिस ने शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश

परिवार वाले लगा रहे हत्या का आरोप

 पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

चंदौली जिले की अलीनगर थाना क्षेत्र के रीवा मोड़ के समीप बुधवार को नेशनल हाईवे के किनारे एक 20 से 25 वर्ष के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने उस युवक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने तत्काल अलीनगर पुलिस को उसकी जानकारी दी। हालांकि मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाने के कार्यवाही शुरू कर दी है।


 पुलिस ने उसकी जांच पहचान के दौरान पाया कि मृतक सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुवां गांव का रहने वाला है। इसकी पहचान 23 वर्षीय पवन कुमार चौहान के रूप में हुई है, जो ट्रक पर क्लीनर का काम करता था। बुधवार को उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसके पास मिले जब मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की तो उसके भाई के जरिए उसकी पहचान हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके भाई जितेंद्र चौहान को दे दी है।


 वहीं घटना की सूचना के बाद परिजन रोते हुए अलीनगरपुर थाने पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाते हुए हल्ला गुल्ला करने लगे। तब पुलिस ने समझा बुझाकर उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने और पोस्टमार्टम कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


 इस मामले में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडे ने बताया कि रेवा मोड पर मिली क्लीनर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनकी तहरीर लेकर जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और पोस्टमार्टम के द्वारा मिली रिपोर्ट के आधार पर विवेचना की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*