जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय के राजकीय महिला अस्पताल का CMO ने किया निरीक्षण

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला अस्पताल (पीपी सेंटर) का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईके राय ने शनिवार की सुबह औचक निरीक्षण किया।
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईके राय का दौरा

शनिवार की सुबह किया था औचक निरीक्षण

 महिला डॉक्टर के देरी से आने पर फटकारा

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला अस्पताल (पीपी सेंटर) का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईके राय ने शनिवार की सुबह औचक निरीक्षण किया। इस पर चिकत्सिा प्रभारी डॉ. एसके चतुर्वेदी सहित अन्य स्टाफ ड्यूटी पर तैनात मिले। वहीं एक महिला डाक्टर के दस मिनट की देरी से आने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने पर समय पर आने की नसीहत दी।


आपको बता दें कि सीएमओ करीब सवा नौ बजे राजकीय महिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई को देखा और संतोष जताया। वहीं गेट पर खड़े वाहनों को हटाने का निर्देश दिया। ताकि मरीजों को अस्पताल में आने जाने में कोई दक्कित न हो। इसके बाद उन्होंने पर्ची ICTC काउंटर, दवा वितरण कक्ष, महिला वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। जहां सब कुछ ठीक पाया गया। वहां अस्पताल में लगे सोलर पैनल को भी देखा। इसके बाद वह चिकत्सिा प्रभारी के कक्ष में पहुंचे। जहां उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही दवा के लिए आए मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया।


सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं, समय पर इलाज और दवा दिलाना प्राथमिकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*