जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO अनिरुद्ध सिंह ने पहुंचे वृद्धा आश्रम, दिवाली पर बुजुर्गों को दिया उपहार

पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को पुलिसकर्मियों के साथ दुल्हीपुर स्थित आसरा ओल्ड एज होम वृद्ध आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ वृद्ध आश्रम मौजूद बुजुर्गों का हाल-चाल जाना।
 

दिवाली के दिन पुलिस ने लायी बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान

अनाथालय में मौजूद बुजुर्गों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां

आसरा ओल्ड एज होम में सीओ व इंस्पेक्टर की दिवाली

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुल्हीपुर के पास आसरा ओल्ड एज होम वृद्ध आश्रम में सीओ अनिरुद्ध सिंह व प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बुजुर्गों को के साथ दिवाली की खुशियां मनाई। साथ ही वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धो को उपहार और मिठाई देखकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।

CO and Inspector

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को पुलिसकर्मियों के साथ दुल्हीपुर स्थित आसरा ओल्ड एज होम वृद्ध आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ वृद्ध आश्रम मौजूद बुजुर्गों का हाल-चाल जाना। इसके बाद उन्होंने आश्रम में मौजूद बुजुर्गों को उपहार तथा मिठाई देकर उनके साथ दीवाली मनाई। साथी दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान वृद्ध आश्रम में मौजूद बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई, वही उपहार व मिठाई हासिल करके बुजुर्गों ने खुशी का इजहार करते हुए पुलिस का आभार जताया।

CO and Inspector

इस मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सामाजिक तथा प्रशासनिक जिम्मेदारी के चलते पुलिसकर्मी अधिकांश पर्व  परिजनों के साथ मनाने नहीं मना पाते,  जिसके चलते अकेलापन महसूस करते हैं। पुलिस परिवार को अकेलापन का आभास के चलते तनावमुक्त रखने के लिए बुजुर्गों के साथ पर्व मनाया गया। उन्होंने कहा कि  बुजुर्गों के साथ वृद्ध हमारे सम्माननीय और समाज की नींव है, बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है।  इस दौरान कोतवाल दीनदयाल पांडेय, उप निरीक्षक नसीमुद्दीन सिद्दिकी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

CO and Inspector

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*