जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO अनिरुद्ध सिंह ने भूपौली पुलिस चौकी निर्माण की रखी नींव, अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद

इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भूपौली चौकी अस्थाई थी, जिसमें सभी के सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है और जो भी सहयोग हमसे होगा हम लोग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में पुलिस चौकी का काफी महत्व है।
 

 भूपौली गांव में होगा पुलिस चौकी का निर्माण

सीओ साहब ने रखी नींव की ईंट

स्थानीय लोगों ने जाहिर की खुशी


चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत भूपौली गांव में बृहस्पतिवार को पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने जनसहयोग से बन रही पुलिस चौकी निर्माण का नींव रखी। वहीं चौकी का निर्माण कार्य शुरू होने से कस्बा वालों ने खुशी जाहिर की।
 

आपको बता दें कि भूपौली चौकी 2002 में अस्थाई बनाई गई थी, जिसमें 17 गांव आते हैं, लेकिन वहां पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। जिस पर उपनिरीक्षक अमित सिंह ने आठ महीने पहले चार्ज लेते ही चौकी की जमीन ढूंढने में सक्रियता दिखायी व स्थानीय ग्रामीणों से मदद ली। वहीं ग्रामीणों ने भूपौली मार्ग किनारे खाली पड़ी ग्राम सभा की भूमि की बीते दिनों लेखपाल को बुलाकर नापजोख कराई। फिर बृहस्पतिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने पहुंचकर पुलिस चौकी के भवन की नींव की पहली ईंट रखकर कार्य शुरू करवा दिया।

CO Aniruddh Singh

इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भूपौली चौकी अस्थाई थी, जिसमें सभी के सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है और जो भी सहयोग हमसे होगा हम लोग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में पुलिस चौकी का काफी महत्व है। नए भवन से पुलिसिंग बेहतर होगी और अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी। लोगों को पुलिस की सहायता भी बेहतर तरीके से मिलेगी। वहीं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सिंह व क्षेत्रवासियों के सहयोग की भी प्रशंसा किया।

CO Aniruddh Singh
इस मौके मौजूद लोगों ने कहा कि अपना भवन होने से पुलिस और बेहतर कार्य कर सकेगी। पुलिस बल को सही भवन में एक आवासीय परिसर मिलेगा, जो पुलिस कार्य और बेहतर करने का लिए मददगार होगा। 

इस मौके पर उप निरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार व क्षेत्र के स्थानीय लोगों में रमेश कुमार, राजनाथ, रामेश्वर, भोला, संजय सहित क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*