CO के नेतृत्व में पतंग की दुकानदारों पर छापे, चाइनीज मांझे के खिलाफ एक्शन शुरू
चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाना पड़ेगा महंगा
बेचने व खरीदने वाले को हो सकती है त्योहार के दिन जेल
पुलिस ने शुरू कर दी है कार्रवाई
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने टीम के साथ चाइनीस मांझा बेचने वाले दुकानदारों के ऊपर छापे मारे। साथी चेतावनी दी यदि चाइनीज मांझा बेचा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर नई बस्ती के समीप बाइक चला रहे श्रेयांश जायसवाल के गर्दन में मांझा की डोर आने से डिवाइडर में बाइक टकरा गई। बाइक पर बैठा उसका दोस्त अनुराग सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। वही श्रेयांश बुरी तरह से घायल हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए।
पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने धर्मशाला रोड, कसाब महाल सहित कई इलाकों में पतंग के दुकानों पर छापा मारा। पुलिस की चेकिंग से दुकानदारों में अफर तफरी का माहौल छाया रहा। मौके पर चाइनीज मांझा की तलाशी ली गई। लेकिन एक भी चाइनीज मांझा नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें - मान लीजिए सीओ अनिरुद्ध सिंह की बात, नहीं तो जेल जाएंगे पतंगाबाजी के शौकीन
वहीं मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री नहीं होनी चाहिए। अगर इसकी बिक्री की सूचना मिली या बेचते हुए पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग के दौरान मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश सहित कांस्टेबल उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*