जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM आलोक कुमार ने छठ घाटों का लिया जायजा, कमेटी के लोगों की सुनी समस्या, CO ने दिया मातहतों को निर्देश

एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे बैरिकेडिग, गोताखोर बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्थाएं करवाई जा रही है।
 

चन्दौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत अलीनगर स्थित  मानसरोवर  तालाब घाट किनारे छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ आशुतोष ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कहां की जिन घाटों पर कमर से अधिक पानी गहरा हो, वहां रस्सी का बेरीकेटिंग लगाकर लोगों को रोका जाए। जबकि सीओ ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस बल व स्पेशल फोर्स व एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को लगाया गया है।


आपको बता दें कि दीपावली समाप्त होते ही शहर से लेकर गांव तक लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर गहमागहमी का माहौल बन गया है। बिहार राज्य सेट चंदौली जिले  के लोग छठ पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार व सीओ आशुतोष तिवारी ने मानसरोवर और दामोदर दास पोखरा छठ घाटों का जायजा लिया। एसडीएम ने कमेटी के लोगों व ग्राम प्रधान से श्रद्धालुओं को छठ महापर्व के दौरान कोई परेशानी ना हो इसके लिए जानकारी लिया।

co sdm inspection
इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे बैरिकेडिग, गोताखोर बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्थाएं करवाई जा रही है। उक्त स्थान पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। परंतु किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए मानसरोवर तालाब व दामोदरदास पोखरे में नाव की व्यवस्था की जाएगी। कहां की जिन तालाबों में पानी की गहराई अधिक हो, वहां बैरिकेटिंग की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां भी पानी कमर से अधिक गहरा हो, वहां रस्सी व टायर बैरिकेटिंग कर लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जबकि सीओ आशुतोष ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस बल व स्पेशल फोर्स व एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को लगाया गया है।

 इस मौके पर अलीनगर थाना प्रभारी  विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमित सिंह, लेखपाल  ग्रामप्रधान धीरज यादव, कृष्णा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*