कम्पोजिट विद्यालय भोगवारे में कक्षा 8 के बच्चों की भावभीनी विदाई

कम्पोजिट विद्यालय भोगवारे में आयोजन
सीनियर छात्रों को ऐसे दी गयी विदाई
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण कार्य के विकास के लिए आये दिन विद्यालय अपनी अग्रणी भूमिका निभाने का काम कर रहा है। आज कम्पोजिट विद्यालय भोगवारे विकास क्षेत्र नियमताबाद के प्रांगण में कक्षा 8 की छात्र-छात्राओं की भावभीनी विदाई की गई।
बताते चलें कि 20 मार्च से बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र छात्राओं की कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा होनी है। इसी क्रम में आज विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा आठ के छात्र छात्राओं की विदाई का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ पूजन और हवन का कार्य हुआ। जिसमें कक्षा आठ के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी कक्षाओं द्वारा बारी-बारी से अपने सीनियर छात्रों को विदाई देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित कक्षा 8 के सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी इत्यादि का भी वितरण किया गया। महिला शिक्षक संघ की मण्डल अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी द्वारा अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं के कार्यक्रम के संचालन के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवदास कुमार, सहायक अध्यापक बिंदु देवी, चंदा देवी, सुचेता चटर्जी, उषा यादव, रीना कुमारी, माया कुमारी, अंकिता सिंह, नीतू, गोविंद पटेल, सुदामा प्रसाद सहित विद्यालय की पूरी छात्र-छात्राएं व रसोइया उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*