जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोलीकांड में घायल ज्ञान प्रकाश मिश्रा से मिले कांग्रेसी नेता, ट्रॉमा सेंटर जाकर जाना हाल

चंदौली जिले में कल दिनांक 1 मार्च को तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास महादेवपुर निवासी  ज्ञान प्रकाश मिश्रा को अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गयी थी, जिनका घायलावस्था में ट्रॉमा सेंटर बनारस में इलाज चल रहा है।
 

घायलावस्था में ट्रॉमा सेंटर बनारस में हैं भर्ती

चिकित्सकों से मिलकर बेहतर इलाज के लिए की बात

कांग्रेस नेता अजय राय ने भी की पीड़ित के परिवार से बात  
 

चंदौली जिले में कल दिनांक 1 मार्च को तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास महादेवपुर निवासी  ज्ञान प्रकाश मिश्रा को अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गयी थी, जिनका घायलावस्था में ट्रॉमा सेंटर बनारस में इलाज चल रहा है। इनका हालचाल लेने व मदद का आश्वासन देने चंदौली जिले के कांग्रेसी नेता भी अस्पताल में पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, पीसीसी सदस्य नारायण मूर्ति ओझा, पीसीसी सदस्य आंनद शुक्ला, जिला महा सचिव अरुण द्विवेदी, जिला सचिव नवीन पाण्डेय के साथ बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। मौके पर जाकर परिजनों से पहले घटना की पूरी जानकारी ली। फिर घायल से कुशलक्षेम जाना। साथ ही ईश्वर से जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना किया। 

कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में अपराधियों का हौसला बुलंद है। आये दिन हत्या ,लूट, बलात्कार जैसी घटना प्रदेश में हो रही हैं। प्रतिनिधिमंडल द्वारा घायल के परिवार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी से दूरभाष पर वार्ता भी करायी गयी है, जिस पर अजय राय ने घायल परिवार को हर संभव मदद का पूरा भरोसा दिया। साथ ही मामले में चंदौली के एसपी से मिलकर अपराधियों को पकड़ने की बात करने को कहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*