मुगलसराय पुलिस ने तमंचे के साथ एक बदमाश को दबोचा, भेज दिया जेल
चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधर पर अभियुक्त शानू उर्फ सोनू खान पुत्र जमील उर्फ कुलकुल निवासी ग्राम सतपोखरी थाना मुगलसराय को 1 अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके पास अवैध तमंचा है जिसके कारण वह पुलिस टीम को देखकर भाग रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 260/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पर पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद अरशद, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल फरहान आलम सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*