खेत में पैदावार जानने को लेकर SDM विराग पांडेय ने क्रॉप कटिंग कराई, जानिए कितनी हुयी पैदावार
क्रॉप कटिंग कराकर देखी धान की उत्पादकता
पराली न जलाने को लेकर किसानों को दी नसीहत
उपजिलाधिकारी विराग पांडेय ने किसानों से की बात
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील के एसडीएम विराग पांडेय ने धान की पैदावार जानने के लिए बृहस्पतिवार को मन्नापुर गांव में दो किसान के खेतों में जाकर क्रॉप कटिंग कराई। उन्होंने किसानों से बात करते हुए पराली ना जलाने को लेकर जागरूक भी किया।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ 2023-24 अंतर्गत धान की क्रॉप कटिंग का बृहस्पतिवार को उप जिला अधिकारी पीडीडीयू नगर विराग पांडेय ने ब्लॉक नियामताबाद के ग्राम मन्नापुर में निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी विराग पांडेय ने दो किसानों के खेत में गाटा संख्या 111व 118 क्रॉप कटिंग का कार्य अपने समक्ष करवाया।
बताया जा रहा है कि फसल की उपज जानने के लिए किसान राजेश कुमार व विमला देवी क्रमशः 19.1 किलोग्राम व 21.4 किलोग्राम धान की उपज क्रॉप कटिंग के उपरांत निकली। वहीं एसडीएम विराग पांडेय ने किसानों से बात करते हुए पराली न जलाने को लेकर जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से खेतों को बहुत नुकसान होता है और प्रदूषण भी फैलता है। साथ अनाज की पैदावार बढाने वाले कीड़े भी मर जाते हैं।
इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सही जानकारी मिल जाती है। क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति एवं फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*