महाकुंभ मेले को देखते हुे स्टेशन पर लाखों की भीड़, 10368 टिकट बिकने से लगा सकते हैं अंदाजा

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए स्टेशन पर उमड़ी 30 हजार की भीड़
यात्रियों को प्रयागराज भेजने में जुटी रही आरपीएफ और जीआरपी
सुरक्षा में सहयोग कर रही लोकल थाने व पुलिस की फोर्स
प्रयागराज महाकुंभ में वसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान से पहले रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पर 30 से 40 हजार यात्रियों की भीड़ पहुंच गई। हालांकि इनकी संख्या अनुमान से कम रही। यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनों में सवार कराने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान जुटे रहे। प्रयागराज महाकुंभ में वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए स्टेशन पर उमड़ने भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन की तरफ से तैयारी की गई थी। हालांकि रविवार को स्टेशन पर अनुमान के अनुसार भीड़ नहीं पहुंची।

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के बाबत जाने के लिए यात्रियो की पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ उमड़ी। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले 28 जनवरी को दो लाख से ज्यादा लोग पीडीडीयू जंक्शन से संगम में स्नान के लिए गए। साथ ही तीन दिन तक वापसी में लोगों की भीड़ हुई। यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई, लेकिन उस हिसाब से रेल टिकट नहीं बिके। मौनी अमावस्या वाले पीडीडीयू जंक्शन से मात्र 10368 टिकट बिके हैं।
प्रयागराज में 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में स्नान के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ पीडीडीयू जंक्शन से गई। इसके बावजूद रेल टिकटों की बिक्री उतनी नहीं हुई है। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत हुई। वहां स्नान करने वालों की भीड़ बढ़तीजा रही है। यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन की तरफ से भी विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठहराव स्थल बनाए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों को आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए हुई।
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए 25 फरवरी से ही यात्रियों का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना होने लगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 28 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले नियमित ट्रेनों के साथ ही प्रयागराज के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। उस दिन पीडीडीयू जंक्शन दो लाख से ज्यादा यात्री प्रयागराज रवाना हुए।
उधर, आधी रात के वक्त महाकुंभ के दौरान हुए हादसे के बाद पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया, लेकिन प्रयागराज से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। 29 जनवरी को 12 तथा 30 जनवरी को 50 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज से घर वापसी के लिए पीडीडीयू जंक्शन से चलाई गईं। 29 और 30 जनवरी को दो-दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ स्टेशन पर पहुंची।
इतनी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के बाद भी रेलवे के टिकटों की बिक्री बहुत कम संख्या में हुई। सूत्रों के अनुसार 25 से 29 जनवरी तक पीडीडीयू जंक्शन पर मात्र 50 हजार टिकटों की बिक्री हुई है। इससे रेलवे को लगभग 57 लाख की आय हुई।
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव, अक्षय कुमार व्यवस्था में जुटे रहे। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ नहीं होने की वजह से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित ढंग से चढ़ाया गया।
पीडीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। महाकुंभ लोगों की आस्था का बहुत बड़ा पर्व है। रेलवे का पूरा प्रयास है कि तीर्थ यात्रियों को दिक्कत न हो। रेलवे टिकट लेकर चलने के लिए लोगों को लगातार
प्रेरित करता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*