10 अप्रैल तक सभी ट्रेन फुल, स्लीपर के टिकट के लिए मारामारी
किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है खाली
जानवरों की तरह लदकर जा रहे लोग
स्लीपर व जनरल कोच का हाल बुरा
चंदौली जिले में होली के बाद वापसी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ होने लगी है। रेलवे की ओर से 70 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसके बावजूद अप की ट्रेनों में भीड़ हो रही है। स्थिति यह है कि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की ट्रेनों में 10 अप्रैल तक सीट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को तत्काल का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्री जनरल कोच में ठूंस कर जा रहे हैं।
आपको बता दें कि होली बीतने के साथ ही कामगारों को काम पर लौटने की चिंता सताने लगी है। बड़ी संख्या में लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करा ली थी लेकिन जो टिकट बुक नहीं करा पाए थे। उनके लिए दिक्कत हो गई है। वैसे तो यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 70 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। सबसे अधिक मारामारी स्लीपर कोच के लिए हो रही है।
दिल्ली जाने के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नार्थईस्ट, फरक्का, ब्रह्मपुत्र मेल, महाबोधि एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, दुरंतो, नई दिल्ली गरीबरथ, हमसफर, नंदन कानन, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस में दस अप्रैल के पहले सीट खाली नहीं है।
यही हाल मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, सिंकदराबाद जाने वाली ट्रेनों का है। बुधवार को अप की ओर आने वाली मुंबई मेल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, पुणे एक्सप्रेस, संघमित्रा, सिकंदराबाद में काफी भीड़ रही।
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। यात्रियों को भीड़ वाली ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करनी चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*