पापा ने डाटा तो बेटी आत्महत्या करने पहुंची राजघाटपुल

चंदौली जिले के मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने मम्मी - पापा की डांट से क्षुब्ध गंगा नदी में छलांग लगाने वाराणसी के राजघाट पुल पहुंच गई।
बताते चलें कि वह पुल के गार्डर पर खड़ी होकर नदी में कूद पाती इसके पहले लोगों की उसपर नजर पड़ गई और राहगीरों ने उसे समझाना शुरू किया। आरपीएफ काशी को भी इसकी सूचना दी। वहां मौजूद लोगों ने दे दी। कुछ ही देर में आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई और युवती को अपने साथ काशी स्टेशन ले आई।
बताया गया कि इस्लामपुर मवई खुद निवासी 19 वर्षीय युवती परिजनों की डांट से नाराज होकर आत्महत्या की नीयत से राजघाट पुल पहुंच गई। वह लोहे के गार्डर से छलांग लगाने ही वाली थी कि राहगीरों की उसपर नजर पड़ गई। लड़की को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
कुछ लोग युवती के पास पहुंचकर उसे समझाने लगे। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई। युवती को काशी स्टेशन लाया गया। काफी पूछने पर भी वह परिजनों का मोबाइल नंबर नहीं बता रही थी। अलीनगर पुलिस के सहयोग से युवती के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए काफी समझाने के बाद युवती परिजनों के साथ जाने को राजी हो गईऔर समझा-बुझाकर युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*