जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे स्टेशन पर फिर पकड़ी गयी अवैध शराब, ट्रेन से मोहम्मद जहीर करता था शराब की तस्करी

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन की जीआरपी पुलिस द्वारा रविवार को प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया,  जिसके पास से 7000 तक की कीमत की शराब बरामद की गई।
 

जीआरपी डीडीयू नगर स्टेशन पर मिली अंग्रेजी शराब

एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ट्रेन के माध्यम से मोहम्मद जहीर करता था शराब की तस्करी 

 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन की जीआरपी पुलिस द्वारा रविवार को प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया,  जिसके पास से 7000 तक की कीमत की शराब बरामद की गई। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

आपको बता दें कि रेलवे अपर पुलिस महानिदेशक ,उप पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस अधीक्षक प्रयागराज पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू सुरेश कुमार सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 के पूर्वी छोर पर एक शराब तस्कर को नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान शराब तस्कर नहीं बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊंचे दाम में बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं । 
 
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद जहीर पुत्र मोहम्मद फारूक मियां निवासी वार्ड नंबर 10 मल्हीपुर पोस्ट शालिग्राम थाना साहिबपुर ल जिला बेगूसराय बिहार के शराब तस्कर को एक बैग भी 66 आदत ऑफिसर चॉइस पूछ अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद की गई। जिसकी मात्रा 180 मल है संबंधित शराब की कीमत लगभग 7000 है ।जो की ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी करने का कार्य कर रहा है ।

संबंधित मामले में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी की टीम में शामिल उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य , कांस्टेबल सभाजीत यादव, कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार  सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*