इंस्पेक्टर राम प्रवेश की ब्रेन हैमरेज की वजह से मौत, DDU GRP का था चार्ज
बेटी के जन्म की खुशियां मातम में बदलीं
इंस्पेक्टर राम प्रवेश की ब्रेन हेमरेज की वजह से मृत्यु
गोरखपुर में हो गए थे बेहोश
लखनऊ के अस्पताल में तोड़ा दम
चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन GRP में अतिरिक्त प्रभार के रूप में तैनात किए गए इंस्पेक्टर राम प्रवेश की ब्रेन हेमरेज की वजह से मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि अभी 2 दिन पहले ही एक पुत्री के पिता बने थे, लेकिन इस घटना से परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई हैं।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन की जीआरपी में तैनात 35 वर्षीय राम प्रवेश मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। राम प्रवेश 2 साल पहले जीआरपी दिलदारनगर में प्रभारी के रूप में तैनात किए गए थे। बाद में प्रमोशन के बाद उनका तबादला कंट्रोल रूम प्रभारी के पद पर प्रयागराज कर दिया गया था। लेकिन कुछ महीनो से उनको पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था।
विभागीय लोगों ने बताया कि वह कुछ वर्षों से वह हृदय संबंधी रोगों से ग्रसित थे और उसका इलाज करवा रहे थे। इसी दौरान अपने घर में पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर गोरखपुर गए थे, जहां सरकारी आवास में रहकर अपना उपचार भी कराने की फिराक में थे। इसी दौरान शनिवार की रात में अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़े।
बताया जा रहा है कि बेहोशी की हालत में उन्हें स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए मेदांता में रेफर किया गया। वहीं पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर राम प्रवेश मुगलसराय में आईपी मॉल के पीछे किराए के कमरे में रहा करते थे। उनके परिवार में दो पुत्रियां व एक पुत्र है। अभी दो दिन पहले ही वह एक बेटी के पिता बने थे, जिस घर में खुशियों का माहौल देखा जा रहा था। लेकिन इस घटना के बाद सारी खुशियां गम में बदल गई हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*