जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खोए सामानों को वापस दिला रही GRP की टीम, शिकायत मिलते ही एक्टिव हो जाती है टीम ​​​​​​​

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन की  GRP  की टीम ने रविवार को एक महिला का गुम हुआ बैग कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया।
 

महिला का सोने के गहनों और रूपों से भरा बैग हुआ गम

जीआरपी ने की मदद

बैग को बरामद कर किया वापस

महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान

चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन की  GRP  की टीम ने रविवार को एक महिला का गुम हुआ बैग कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया। इसके बाद महिला को बुलाकर नकदी और गहनों से भरा बैग वापस किया।


इस सम्बन्ध में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आसनसोल साउथ में रहने वाले दीपक गांगुली की पत्नी जयंती गांगुली अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद जा रही थीं। रविवार को सुबह सात बजे ट्रेन प्रयागराज पहुंची तो जयंती को पता चला कि उनका हैंडबैग गायब है। बैग में नगदी और गहने थे। 

जयंती ने रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर फोन किया। इसकी सूचना पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी को मिली। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन से गुजरी थी। ऐसे में यहां जीआरपी खोजबीन शुरू की तो प्लेटफार्म संख्या तीन पर लावारिश हाल में हैंडबैग मिल गया। इसके बाद महिला को फोन कर बुलाया गया। यहां जयंती के पहुंचने पर सामान का मिलान कराया गया और हैंडबैग उन्हें सौंप दिया गया। 


आपको बता दें कि बैग में सोने की एक जोड़ी पेंडेड सेट, डायमंड लगा सोने की नोज पिन, चांदी का चम्मच, दो पायल और 47,250 रुपये मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*