जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाकुंभ मेले के लिए DDU जंक्शन पर खूब रुकेंगी ट्रेनें, जानिए और कौन-कौन सी होगी सुविधा ​​​​​​​

चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर में महाकुंभ में स्नान ध्यान के बाद सबसे अधिक भीड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होने की संभावना जताई गई है।
 

महाकुंभ में प्रयागराज स्टेशन के बाद सबसे बड़ा डीडीयू जंक्शन, यहां होगा सबसे अधिक ट्रेनों का ठहराव, GRP-RPF अर्धसैनिक बलों के साथ NDRF की भी तैनाती 

महाकुंभ में प्रयागराज स्टेशन के बाद सबसे बड़ा डीडीयू जंक्शन, यहां होगा सबसे अधिक ट्रेनों का ठहराव, GRP-RPF अर्धसैनिक बलों के साथ NDRF की भी तैनाती 

महाकुंभ में प्रयागराज स्टेशन के बाद सबसे बड़ा डीडीयू जंक्शन, यहां होगा सबसे अधिक ट्रेनों का ठहराव, GRP-RPF अर्धसैनिक बलों के साथ NDRF की भी तैनाती 

महाकुंभ में प्रयागराज स्टेशन के बाद सबसे बड़ा डीडीयू जंक्शन, यहां होगा सबसे अधिक ट्रेनों का ठहराव, GRP-RPF अर्धसैनिक बलों के साथ NDRF की भी तैनाती 

महाकुंभ में प्रयागराज स्टेशन के बाद सबसे बड़ा डीडीयू जंक्शन

यहां होगा सबसे अधिक ट्रेनों का ठहराव

 GRP-RPF अर्धसैनिक बलों के साथ NDRF की भी तैनाती 

चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर में महाकुंभ में स्नान ध्यान के बाद सबसे अधिक भीड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होने की संभावना जताई गई है। श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आएंगे। प्रयागराज जंक्शन के बाद डीडीयू जंक्शन पर सबसे अधिक ट्रेनों का ठहराव होगा। स्नान ध्यान के बाद काशी आगमन वाले दर्शनार्थियों को जंक्शन पर ठहराव की व्यवस्था की गई है। जंक्शन पर स्वच्छता हो लेकर अभियान चलाया जा रहा है। आपदा प्रबंध के लिए जीआरपी, आरपीएफ, अर्धसैनिक बलों के साथ एनडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता इसकी निगरानी खुद कर रहे हैं। आईआरसीटीसी को भोजनालयों पर शुद्ध, शाकाहारी व स्वादिष्ट व्यंजन परोसने के लिए आदेशित किया गया है।


महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था 
रेलवे ने इस बार स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी जबरदस्त कर दी है। अवांछनीय तत्व महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था भेद नहीं पाएंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से इस बार जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के 125, राजकीय रेलवे पुलिस के 134 जवान, दो प्लाटून पीएसी, 125 होमगार्ड, सिविल पुलिस के 32 व एनडीआरएफ की एक यूनिट टीम मौजूद रहेगी। पीएसी जवानों के रुकने की व्यवस्था नपा में कई गई है। होमगार्ड को लोको प्रमोदशाला व सिविल पुलिस को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में ठहराया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम अपने खुद के कैम्प में रहेगी। जंक्शन पर महाकुंभ के सुरक्षा की में लगे जवानों को रिपोर्ट जीआरपी थाने में करनी होगी।


रेलवे प्रशासन की ओर से महाकुंभ मेला के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और सूबेदारगंज के मध्य चलने वाली मेमू पैसेंजर का परिचालन विस्तार किया गया है। मेमो सप्ताह के शनिवार व रविवार को फतेहपुर तक परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

पैसेंजर 63237/63238 डीडीयू, सूबेदारगंज व डीडीयू मेमू का परिचालन विस्तार सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को (11, 18, 19, 25, 26 जनवरी एवं 08, 09, 15, 16, 22 एवं 23 फरवरी, 2025 को) फतेहपुर तक किया जा रहा है। 63237 डीडीयू, सूबेदारगंज मेमू डीडीयू से 04.00 बजे खुलकर 09.00 बजे प्रयागराज, 09.25 बजे सूबेदारगंज रूकते हुए 11.45 बजे फतेहपुर पहुंचेगी।


वापसी में गाड़ी 63238 फतेहपुर-डीडीयू मेमू पैसेंजर फतेहपुर से 15.00 बजे खुलकर 17.30 बजे सूबेदारगंज, 18.20 बजे प्रयागराज रूकते हुए 23.55 बजे डीडीयू पहुंचेगी। डीडीयू और प्रयागराज के मध्य इस मेमू पैसेंजर का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। 64595/64596 डीडीयू-सूबेदारगंज डीडीयू मेमू का परिचालन विस्तार सप्ताह के दो दिन फतेहपुर तक किया जा रहा है। 64595 डीडीयू सूबेदारगंज मेमू 10, 18, 19, 25, 26 जनवरी एवं 08, 09, 15, 16, 22 एवं 23 फरवरी, 2025 को डीडीयू से 16.30 बजे खुलकर 20.35 बजे प्रयागराज रूकते हुए 23.30 बजे फतेहपुर पहुंचेगी । 


वापसी में गाड़ी सं. 64596 फतेहपुर-डीडीयू मेमू पैसेंजर 11, 19, 20, 26, 27 जनवरी एवं 09, 10, 16, 17, 23 एवं 24 फरवरी, 2025 को फतेहपुर से 04.35 बजे खुलकर 07.15 बजे प्रयागराज रुकते हुए 11.15 बजे डीडीयू पहुंचेगी। डीडीयू और प्रयागराज के मध्य इस मेमू पैसेंजर का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा।


इस सम्बंध में डीडीयू जंक्शन के इंस्पेक्टर जीआरपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जंक्शन पर आने वाले श्रधालुओ की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। किसी भी अपराधी प्रवृत्ति वालों को जंक्शन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सामान्य तलाशी होगी। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*