जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU Junction के लिए नौवें प्लेटफार्म का प्रस्ताव तैयार, ये होंगे यात्रियों को फायदे

पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही नौवें प्लेटफार्म की सौगात मिलने वाली है। मुख्य भवन के करीब प्रस्तावित इस प्लेटफार्म से बुजुर्गों और दिव्यांगों को लंबी दूरी पैदल नहीं चलनी होगी। रेलवे ने इसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।

 
 

मुख्य भवन के पास नया प्लेटफार्म

बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी राहत

170 ट्रेनों का दबाव होगा कम

जीएम के निरीक्षण के बाद प्रस्ताव

200 मीटर पैदल चलने से मुक्ति

 चंदौली जिले में भारतीय रेलवे के लाइफ-लाइन कहे जाने वाले और उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। रेलवे प्रशासन स्टेशन के मुख्य भवन के ठीक बगल में एक नया प्लेटफार्म (प्लेटफार्म संख्या 9) बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इस नए प्लेटफार्म के निर्माण के बाद यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन परिसर में लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

Chandauli news PDDU Junction update, Chandauli khabar new railway

पैदल चलने की समस्या से मिलेगी मुक्ति
वर्तमान में पीडीडीयू जंक्शन पर कुल आठ प्लेटफार्म संचालित हैं। स्टेशन के मुख्य भवन में प्रवेश करने के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुँचने के लिए लगभग 200 मीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। फुट ओवरब्रिज (FOB) के जरिए अन्य प्लेटफार्मों पर जाने की इस प्रक्रिया में सबसे अधिक समस्या बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों और दिव्यांग यात्रियों को होती है। हालांकि, स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा मौजूद है, लेकिन मुख्य भवन से प्लेटफार्मों की भौतिक दूरी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। नए प्लेटफार्म के बनने से मुख्य भवन में प्रवेश करते ही यात्रियों को सीधे ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।

जीएम के निरीक्षण के बाद शुरू हुई पहल
इस योजना की नींव बीते दिनों पूर्व मध्य रेल (ECR) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के निरीक्षण के दौरान रखी गई थी। उन्होंने स्टेशन की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुए मुख्य भवन के पास उपलब्ध खाली स्थान पर नया प्लेटफार्म बनाने पर चर्चा की थी। इसी निर्देश के क्रम में विभागीय अधिकारियों और तकनीकी टीम ने सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया है। सह जन सूचना अधिकारी विश्वनाथ के अनुसार, यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए नौवें प्लेटफार्म का प्रस्ताव भेजा जा चुका है और आदेश मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्रतिदिन 170 ट्रेनों का भारी दबाव
पीडीडीयू जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का सबसे व्यस्त केंद्र है। यहाँ से प्रतिदिन लगभग 170 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत, अमृत भारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 25 से 30 हजार यात्री इस स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करते हैं, जबकि ट्रांजिट यात्रियों (ट्रेनों से गुजरने वाले) की संख्या एक लाख से भी अधिक है। ट्रेनों के इस भारी दबाव और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक अतिरिक्त प्लेटफार्म का होना बेहद अनिवार्य हो गया है।

साइबर सुरक्षा पर भी विशेष जागरूकता
एक ओर जहाँ स्टेशन के भौतिक विकास की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सजग है। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में साइबर सेल टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बताया गया कि डिजिटल युग में बढ़ते रेल यातायात के साथ यात्री कैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बच सकते हैं।

नौवें प्लेटफार्म के निर्माण से न केवल पीडीडीयू जंक्शन का लोड कम होगा, बल्कि चंदौली और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए रेल यात्रा पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और सुलभ हो जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*