रेलवे की जांबाज सहेलियां: DDU जंक्शन पर महिला यात्री की RPF की 'मेरी सहेली' टीम ने करायी डिलीवरी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम ने मिसाल पेश की है। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला यात्री की मदद के लिए टीम ने तत्परता दिखाई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सफल प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई।
डीडीयू जंक्शन पर सफल ऑपरेशन मातृ शक्ति
आरपीएफ मेरी सहेली टीम की सूझबूझ
रास्ते में ही कराया महिला का सुरक्षित प्रसव
जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ
नवादा की महिला यात्री को मिली समय पर मदद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपने 'ऑपरेशन मातृ शक्ति' के तहत कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। मंगलवार की रात वाराणसी से राजगीर की यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम ने फरिश्ता बनकर उनकी मदद की। इस त्वरित कार्रवाई की न केवल रेल प्रशासन बल्कि जंक्शन पर मौजूद तमाम यात्रियों ने भी सराहना की है।

अचानक बढ़ी प्रसव पीड़ा और टीम की सक्रियता
घटना के अनुसार, गाड़ी संख्या 14224 डाउन से बिहार के नवादा जा रही महिला यात्री बबीता कुमारी को ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पहुंचते ही तीव्र प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घबराए हुए पति शिव कुमार चौहान ने तुरंत आरपीएफ पोस्ट पर जाकर मदद की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल 'मेरी सहेली' टीम को अलर्ट किया। उप निरीक्षक सरिता गुर्जर के नेतृत्व में टीम चंद मिनटों में कोच के पास पहुंच गई।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही कराया सुरक्षित प्रसव
आरपीएफ टीम महिला यात्री को व्हीलचेयर के माध्यम से अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन तभी महिला की स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई। समय के अभाव और बढ़ती पीड़ा को देखते हुए उप निरीक्षक सरिता गुर्जर और महिला आरक्षी संगीता देवी ने साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। टीम ने स्टेशन परिसर के रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराने का निर्णय लिया। महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से सफल प्रसव संपन्न हुआ, जिसके बाद जंक्शन पर खुशी की लहर दौड़ गई।
जच्चा-बच्चा स्वस्थ, परिजनों ने जताया आभार
प्रसव के तत्काल बाद आरपीएफ ने एम्बुलेंस बुलाकर जच्चा और बच्चा दोनों को राजकीय महिला अस्पताल, मुगलसराय में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि मां और नवजात शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। बिहार के नवादा निवासी बबीता कुमारी और उनके पति ने आरपीएफ की इस टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान और अन्य पुलिसकर्मियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






