मौनी अमावस्या पर DDU स्टेशन पर 2 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान, जंक्शन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कसी गयी कमर

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे 450 जवान
DDU जंक्शन पर बने कंट्रोल रूम से 24 घंटे रखी जाएगी नजर
चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए तैयार
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में प्रयागराज महाकुंभ में पूस पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर शाही स्नान के दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पीडीडीयू जंक्शन से गए। अब मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को पीडीडीयू जंक्शन पर दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन निदेशक के कमरे को कंट्रोल रूम बनाया गया है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने और वहां आने के लिए - चार जोड़ी ट्रेनें तैयार हैं, जो अन्य स्पेशल ट्रेनों से अलग पीडीडीयू जंक्शन से चलेंगी।

आपको बता दें कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे मंडल स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 450 जवानों की तैनाती की गई है। 12 स्थानों पर बैरिकेडिंग और 8 जगहों पर जांच केंद्र भी बनाए गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई। महाकुंभ के दौरान पूस पूर्णिमा व मकर संस्कृति के बाद अब 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान होगा।
बताते चलें कि उम्मीद जताई जा रही है कि सबसे ज्यादा श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान कर सकते हैं। इनमें से पहले दो स्नान के दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर लगभग एक लाख स्नानार्थी पहुंचे। अब मौनी अमावस्या पर दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने वाली स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। सर्कुलेटिंग एरिया में 600 यात्रियों की क्षमता वाले विशेष ठहराव स्थल बनाए गए हैं।
बता दें कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने और वहां आने के लिए चार जोड़ी ट्रेनें तैयार हैं, जो अन्य स्पेशल ट्रेनों से अलग पीडीडीयू जंक्शन से चलेंगी। पीडीडीयू जंक्शन पर आने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इनमें एक एसआई, 50 हेड कांस्टेबल, 60 होमगार्ड और एक प्लाटून पैरामिलिट्री फोर्स सहित 450 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। आरपीएसएफ की एक टुकड़ी की भी तैनाती की गई है।
रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर वैरिकेडिंग कराई गई है। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। भीड को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन निदेशक के रूम को कंट्रोल रूम के रूप में तब्दील कर दिया गया है। यहां चौबीस घंटे के लिए मंडल स्तरीय एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई है। यहां सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग की टीम तैनात की गई है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्नानार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
यातायात के लिए पड़ाव पर 12 जवान रहेंगे मौजूद
महाकुंभ पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिले के सबसे बड़े पड़ाव चौराहे पर चंदौली पुलिस और यातायात विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है। सड़क को दो भागों में घेर दिया गया है। रामनगर से आने वाले वाहनों को पड़ाव से पीडीडीयू नगर सीधे न मोड़कर आगे सूजाबाद चौकी से पीडीडीयू नगर के लिए मोड़ा जा रहा है। वहीं पीडीडीयू नगर से रामनगर जाने वाले वाहनों को भी आगे राजघाट पुल के नीचे से रामनगर की तरफ मोड़ा जा रहा है। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए विभाग के एक इंस्पेक्टर, दो एसआई सहित 12 जवानों को तैनाती की गई है।
सीमा पर बरती जा रही विशेष सतर्कता
महाकुंभ को देखते हुए बिहार और चंदौली सीमा पर चंदौली पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहां एक एसआई सहित पांच जवानों को 24 घंटे तैनाती रहेगी। सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों की स्कैनिंग भी की जाएगी। सबके नाम और पता रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं।
स्काउट गाइड भी सहायता में जुटे
महाकुंभ में यात्रियों को दिक्कत न हो, इसके लिए पीडीडीयू जंक्शन पर 13 जनवरी से ही लगभग सी स्काउट गाइड की टीम सहायता में जुटी है। चार शिफ्ट सुबह छह से दोपहर 12 बजे, दोपहर 12 से शाम छह बजे, शाम छह बजे से रात 12 बजे और रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक की शिफ्ट में स्काउट गाइड की टीम एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म पर जाने वाले रैंप और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।
एक शिफ्ट में 20 से 25 स्कावट और गाइड की ड्यूटी लग रही है। रात के शिफ्ट में गाइड की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह का कहना है कि यात्रियों की सहायता के लिए रेल प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में स्काउट गाइड की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्नानार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*