छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 8 घंटे तक विलंब से चल रहीं हैं स्पेशल ट्रेनें
DDU जंक्शन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
स्टेशन पर इंतजार में घंटों बैठे रहे श्रद्धालु
यात्रियों ने की रेलवे प्रशासन से सुधार की मांग
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में लोक आस्था के महापर्व डाला छठ पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूजा के लिए घर लौट रहे यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी ने परेशान कर दिया है। रविवार को भी पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली अधिकांश स्पेशल ट्रेनें सात से आठ घंटे की देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
आपको बता दें कि छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, लेकिन समयपालन की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। रविवार की शाम पांच बजे तक अप दिशा की गोड्डा–मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा घंटे, गया–आनंद विहार स्पेशल डेढ़ घंटे, दानापुर–बेंगलुरू स्पेशल फेयर डेढ़ घंटे, मुंबई–कटिहार स्पेशल तीन घंटे, पटना–शकूरबस्ती स्पेशल एक घंटे की देरी से चल रही थीं। वहीं बलसाड़–बरौनी स्पेशल डेढ़ घंटे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस–दानापुर स्पेशल फेयर पांच घंटे विलंब से आई।
डाउन दिशा में भी स्थिति समान रही। ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटे, नई दिल्ली–धनबाद स्पेशल एक घंटे, नई दिल्ली–पटना वंदे भारत स्पेशल एक घंटे, समस्तीपुर–अंकलेश्वर जनसाधारण स्पेशल दो घंटे, जबकि दानापुर–पुणे फेस्टीवल स्पेशल पांच घंटे विलंब से चली।
इसी तरह प्रयागराज रामबाग–हावड़ा विभूति एक्सप्रेस दो घंटे और एसएमबीटी बेंगलुरू–दानापुर स्पेशल सवा पांच घंटे देर से पहुंची।
यात्रियों ने बताया कि लंबे इंतजार के दौरान स्टेशन पर ठहराव, पेयजल और बैठने की व्यवस्था अपर्याप्त रही। लोगों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों के संचालन में सुधार की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






