DDU जंक्शन पर यात्रियों का है रेला, 50 स्पेशल ट्रेनों के बावजूद हो रही है जंक्शन पर भारी भीड़

PDDU जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ होने से अधिकारी पस्त हो गए कर्मचारी
स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी परेशान
प्रयागराज से श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ाई चुनौती
36 घंटे में 55 कुंभ स्पेशल ट्रेनें रवाना
36 घंटे से रेलनीर की आपूर्ति हो रखी थी ठप
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही कुंभ स्पेशल गाड़ियों के लिए पीडीडीयू जंक्शन को अस्थायी तौर पर टर्मिनेट सेंटर बनाया गया है। वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को जंक्शन पर उतारने के बाद गाड़ियों को प्रयागराज वापस कर दिया जा रहा है। इसके बाद यहां से दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेनों से कुंभ यात्रियों को पटना और गया रेल खंड के रास्ते गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है। इसके चलते बढ़ी भीड़ ने रेलवे की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 36 घंटे में 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को श्रद्धालुओं को सवार कराकर पटना और गया रेलखंड पर रवाना किया जा चुका है।

आपको बता दें कि प्रयागराज में कुम्भ में हुए भगदड़ के बाद बीते मंगलवार की देर रात से पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव काफी बढ़ गया है। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की बचैनी बढ़ गई है। वही भीड़ को देखते हुए सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीओएम मोहम्मद इकबाल, आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज सहित कई अधिकारी स्टेशन पर ही कैंप कर रहे है। इसके अलावा डीआरएम लगातार निगरानी करने में जुटे है। वही यात्रियों के दबाव को देखते हुए बीते 36 घंटे में लगभग 55 स्पेशल कुम्भ ट्रेनों को पीडीडीयू से गया और पटना रेलखंड में भेजा जा चुका है, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव कम हो सकें।
इस क्रम में गुरुवार की दोपहर तक हजारों की भीड़ का दबाव बना रहा। लेकिन शाम को कुछ राहत रही। सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने बताया कि प्रयागराज से आने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि भीड़ का दबाव कम रहे।
जीआरपी जवान ने बेहोश यात्री की बचाई जानः
पीडीडीयू जंक्शन पर बीते बुधवार की देर रात 11 बजे अचानक एक यात्री गिरकर अचेत हो गया। इससे परिजनों और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार सीने में दर्द के कारण अचेत हो गये है। आनन फानन में पहुंचे जीआरपी जवान अनिल तिवारी ने यात्री के सीने पर काफी देर तक पंप किया। इसके बाद यात्री को राहत मिल गई। इससे परिजन काफी गदगद नजर आए।
आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर बीते बुधवार की देर रात बिहार कैमूर भभुआ जिले के सबर गांव निवासी 55 वर्षीय देवनाथ प्रयागराज से परिजनों के साथ पहुंचा था। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द होने पर देवनाथ गिरकर छटपटाने के बाद बेहोश हो गया। जानकारी होते ही जीआरपी जवानों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पहुंचे कोतवाल सुनील कुमार सिंह मय फोर्स पहुंच गए। इस दौरान जीआरपी जवान अनिल तिवारी पीसीआर पंप काफी देर तक किया। इसके बाद यात्री को राहत मिल गया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्री के स्वास्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।
36 घंटे से रेलनीर की आपूर्ति ठप, परेशानी
पीडीडीयू जंक्शन पर बीते 36 घंटे से रेलनीर की आपूर्ति ठप होने से यात्री पानी के लिए परेशान दिखे। प्रयागराज में हुए भगदड़ के बाद हाइवे से आने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया है। इस दौरान पटना से आने वाले रेलनीर की आपूर्ति ठप हो गया है। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार बिहार बार्डर पर रेलनीर से भरा ट्रक खड़ा कर दिया गया है। रेल प्रशासन रेलनीर न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी की आपूर्ति करा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*