DDU जंक्शन पर हाई अलर्ट: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, डेढ़ घंटे तक रोकी गई ट्रेन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की सघन जांच के बाद सूचना फर्जी निकली और ट्रेन को रवाना किया गया।
राजधानी एक्सप्रेस में बम की फर्जी सूचना
डीडीयू जंक्शन पर सघन तलाशी अभियान
सुरक्षा एजेंसियों और बीडीएस की मुस्तैदी
डेढ़ घंटे तक रोकी गई तेजस राजधानी
अफवाह फैलाने वाले की तलाश जारी
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर उस समय भारी अफरा-तफरी मच गई, जब सूचना मिली कि राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम रखा है। इस संवेदनशील जानकारी के मिलते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। ट्रेन जैसे ही डीडीयू जंक्शन पहुंची, उसे तुरंत रोक लिया गया और पूरे प्लेटफार्म को खाली कराकर सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।
डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने की सघन जांच
सुरक्षा के मद्देनजर बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड को तत्काल मौके पर बुलाया गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले सघन तलाशी अभियान के दौरान ट्रेन के हर एक कोच, शौचालय, लगेज रैक और संदिग्ध कोनों की बारीकी से जांच की गई। यात्रियों को सुरक्षा कारणों से ट्रेन के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और प्लेटफार्म पर भी चौकसी बढ़ा दी गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
https://t.co/FZih4IBDqD @Uppolice @chandaulipolice @DRM_DDU @rpfecrmgs @RailwaySeva @RailMinIndia pic.twitter.com/yBTQXjz7ex
— Chandauli Samachar (@chandaulinews) January 18, 2026
जांच में सूचना निकली फर्जी
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत और बारीकी से की गई जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। बम की सूचना पूरी तरह से अफवाह और निराधार पाई गई। इसके बाद रेल प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने राहत की सांस ली। आवश्यक औपचारिकताएं और सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
अफवाह फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह सहित आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे रहे। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए हर सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई की जाती है।
फिलहाल पुलिस और खुफिया विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि यह फर्जी सूचना कहाँ से आई और इसके पीछे किसका हाथ था। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






