DDU Nagar Palika Road : 4.50 करोड़ की लागत से मुगलसराय की बाकी सड़कों का होगा कायाकल्प, इन इलाकों में होगा काम
नगरवासियों को उबड़-खाबड़ सड़कों से मिलेगी राहत
65 प्रमुख मार्गों का होगा जीर्णोद्धार
पालिका प्रशासन का दावा – जल्द शुरू होगा कार्य
नागरिकों को आवागमन में होगी सुविधा
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के लिए रहवासियों के अच्छी खबर है। उनके आवागमन में उबड़-खाबड़ सड़कें बांधा नहीं बनेंगी। यहां की ऐसी सड़कें चमचमाती नजर आएंगी। इससे नगरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्य मार्ग से वार्डों को जोड़ने वाली लगभग 65 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इस 4.50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कार्ययोजना बनाई गई है। यह घन 15 वें वित्त खर्च किए जाएंगे। यदि जरूरत पड़ी तो राज्य वित्त की भी धनराशि लगाई जाएगी। पालिका प्रशासन का दावा है कि इसी सप्ताह इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
आपको बता दें कि नगर में लगभग 150 कम व अधिक लंबाई वाली सड़कें हैं। इनमें अधिकांश सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। नई कालोनियों में तो सड़कों हालत और खराब है। कई पुराने मागों की डेढ़ दशक से मरम्मत नहीं हुई है। नगर पालिका ने ऐसी सड़कों की सुधि ली है। इन क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराने जा रही है।
बताते चलें कि पालिका की ओर से नगर में स्थित चंधासी, बिछड़ी, शाहकुटी-लाट नं. एक व दो, कसाब महाल मार्ग, सर्कस रोड, डीजल कालोनी-इस्लामपुर मार्ग, चतुर्भुजपुर-लोहरा मार्ग, चतुर्भुजपुर में आंबेडकर की मूर्ति से कांशीराम आवास तक, रविनगर स्थित काली मंदिर पथरा मार्ग के अलावा 25 वाडाँ की खराब सड़कों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
नगर को जनपद का मिनी महानगर कहा जाता है। यहां कोल मंडी, रेलवे जंक्शन, डीआरएम कार्यालय व केंद्रीय विद्यालय आदि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं। इनमें कार्यरत रह चुके अधिकारी, कर्मचारी के अलावा राज्यसभा, विधानसभा में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि भी नगर के अलग-अलग वाडाँ में निवास करते हैं। लेकिन, नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से आम नागरिकों के साथ ही इनको भी परेशानी उठानी पड़ रही। हालांकि नगर पालिका की इस कार्ययोजना के पूर्ण होने के बाद सभी को राहत मिलेगी।
इस संबंध में एसडीएम व कार्यवाहक ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों के चलते परेशानी हो रही थी। सभासदों व आम नागरिकों की इसको लेकर शिकायत रही। पालिका इस समस्या का समाधान करने जा रही। 15 वें व आवश्यकता होने पर राज्य वित्त मद से धन खर्च कर 65 सड़कों की मरम्मत की कार्ययोजना बनी है। दो दिनों ही टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






