फरवरी में लागू हो सकती हैं स्वकर की नई दरें, कई सालों से हो रही है मांग
नगर पालिका क्षेत्र में फरवरी से स्वकर की नई दरें लागू
16 हजार भवन स्वामियों पर लागू होगी व्यवस्था
सड़क की चौड़ाई के आधार पर तय की गई दरें
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के नगर पालिका क्षेत्र में भवनों पर फरवरी से स्वकर की बढ़ी हुई दरें से लागू की जा सकती हैं। नगर पालिका की ओर से इस संबंध में आपत्तियां मांगी गई थीं। तय अवधि में सिर्फ एक आपत्ति आई, इसे शासन को भेज दिया जाएगा। शासन का निर्देश आते ही 16 हजार से अधिक भवनों पर स्वकर की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।
आपको बता दें कि दरअसल वर्ष 2015 में प्रदेश की नगर पालिका और नगर निगमों में शासन स्तर से स्वकर की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके बाद कई भवन स्वामियों ने कर जमा नहीं किया। इसके बाद नई नियमावली 2024 में लागू की गई। इसके तहत नगर पालिका पीडीडीयू नगर स्वकर की नई दरें लागू करने के लिए 21 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें नगर के 25 वार्डों में सड़क की चौड़ाई के हिसाब से स्वकर की दरें प्रकाशित की गई थी।
इसके साथ लोगों से 15 दिनों के भीतर आपत्तियां भी मांगी गई थीं। तय अवधि में नगर पालिका को सिर्फ एक आपत्ति प्राप्त हुई।
इस संबंध में नगर पालिका के प्रभारी ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि स्वकर की नई दरें फरवरी में लागू हो जाएंगी। इससे कर में मामूली वृद्धि होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*