जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU नगर पालिका में बढ़े स्वकर के विरोध में सभासदों का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में नगर पालिका अंतर्गत भवनों के स्वकर बढ़ाए जाने को लेकर बुधवार को चेयरमैन सोनू किन्नर की अध्यक्षता में एसडीएम/अधिशसी अधिकारी अविनाश कुमार के साथ सभासदों की चर्चा होनी थी।
 

स्वकर वृद्धि को लेकर नगर पालिका में चेयरमैन व सभासदों की बैठक

सभासदों ने स्वकर वृद्धि के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन

DM को संबोधित ज्ञापन सौंपकर स्वकर वापस लेने की मांग की

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में नगर पालिका अंतर्गत भवनों के स्वकर बढ़ाए जाने को लेकर बुधवार को चेयरमैन सोनू किन्नर की अध्यक्षता में एसडीएम/अधिशसी अधिकारी अविनाश कुमार के साथ सभासदों की चर्चा होनी थी। इस दौरान बढ़े स्वकर को वापस नहीं लेने पर सभासद नाराज हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस पर एसडीएम अविनाश कुमार ने समझाकर लोगों को शांत कराया। वहीं सभासदों ने कर को वापस लेने की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ईओ को ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि नगर पालिका में सभासदों के साथ बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि नगर पालिका परिषद की नियमावली के अनुसार प्रदत्त अधिकार के तहत पालिका सीमा अंतर्गत स्थित भवनों का वार्डवार/मोहल्लेवार मासिक किराया दर निर्धारित कर लिया गया है। इसके साथ नियमावली में अधिनियम की धारा-128 की उपधारा 1 में प्राविधनों के अनुसार जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त करते हुए प्रस्तर-05 (1) के उप खण्ड-ख में विहित प्रावधानों के तहत निस्तारण कर लिया गया है। इसे पालिका में लागू किये जाने के लिए लाया गया था। 

उक्त प्रस्ताव के सम्बन्ध में सभासद राजेश कुमार जायसवाल और अन्य सभासदों ने कहा कि 2015 से 2024 तक नगर में स्वकर लागू किया गया है। परन्तु अभी तक पुराना स्वकर पूरा नहीं किया गया है। उसी कर को देने में नगरवासी परेशान है और बकाया जमा नहीं कर पाए हैं। अब वार्षिक स्वकर वृद्धि होने से गरीब असहाय जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। नगर पालिका परिषद की ओर से भवनों पर वार्षिक मूल्यांकन का 10 प्रतिशत वृद्धि करते हुए नियमावली निर्गत की जा रही है। जिससे जनता पर अधिक अधिभार हो जायेगा। इस पर सभासदों ने विरोध प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की। इसके बाद ईओ को ज्ञापन सौंपा। 

वहीं एसडीएम एवं ईओ अविनाश कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्वकर व्यवस्था लागू की जा रही है। इस दौरान सभासद पारसनाथ यादव, राजेश कुमार जायसवाल, भारती यादव, निधि तिवारी, आरती यादव आदि रही।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*