जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात: 17 और 18 जनवरी से DDU जंक्शन से होकर गुजरेंगी 3 नई ट्रेनें, आनंद विहार और पनवेल जाना होगा आसान

पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू कर रहा है। इनमें से 3 महत्वपूर्ण ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी, जो हावड़ा, सियालदह, बनारस और पनवेल जैसे शहरों को जोड़ेंगी।

 
 

पीडीडीयू जंक्शन से 3 ट्रेनें

17 और 18 जनवरी को शुरुआत

आनंद विहार और बनारस कनेक्टिविटी

हाजीपुर-गोरखपुर रूट पर भी ट्रेनें

ईसीआर द्वारा नई समय-सारणी जारी

भारतीय रेल यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक सफर देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रही है। पूर्व मध्य रेल (ECR) द्वारा पांच जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) के यात्रियों के लिए खुशी की बात यह है कि इन पांच में से तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें इसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

Chandauli news Amrit Bharat Express, Chandauli khabar PDDU Junction trains

डीडीयू जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनें
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 18 जनवरी को हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस संतरागाछी से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन धनबाद, गया और पीडीडीयू जंक्शन होते हुए आनंद विहार जाएगी। वहीं, सियालदह-बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस भी 18 जनवरी को संतरागाछी से चलकर पटना और पीडीडीयू जंक्शन होते हुए अगले दिन बनारस पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन पनवेल-अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो 17 जनवरी को सिलीगुड़ी से रवाना होकर मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र और पीडीडीयू जंक्शन के रास्ते पनवेल जाएगी।

हाजीपुर-गोरखपुर रेल मार्ग की ट्रेनें
पीडीडीयू जंक्शन के अलावा दो अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हाजीपुर-गोरखपुर रेल रूट से रवाना किया जाएगा। इसमें डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस 18 जनवरी को डिब्रूगढ़ से चलेगी और तीसरे दिन लखनऊ के गोमतीनगर पहुंचेगी। इसके अलावा कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस 18 जनवरी को कामाख्या से रवाना होगी। यह ट्रेन कटिहार, बरौनी और हाजीपुर होते हुए तीसरे दिन रोहतक पहुंचेगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं अमृत भारत ट्रेनें
अमृत भारत एक्सप्रेस अपनी तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है। इन ट्रेनों के शुरू होने से न केवल लंबी दूरी के यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की सुरक्षा और समयबद्धता को लेकर विशेष प्रबंध किए हैं। 17 और 18 जनवरी से शुरू होने वाले इस परिचालन को लेकर रेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*