जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीडीयू मंडल में सेवानिवृत्त हुए कई रेलकर्मी, सभी को किया गया समापक भुगतान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय पर आज 01 अप्रैल 2024, सोमवार को पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) द्वारा माह मार्च -2024 में सेवानिवृत होने वाले रेलकर्मियों को समापक भुगतान करने के लिये मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। 
 

सेवानिवृत 25 रेल कर्मियों को विदाई

डीआरएम ने दिए समापक भुगतान के कागजात

स्वस्थ रहने तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय पर आज 01 अप्रैल 2024, सोमवार को पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) द्वारा माह मार्च -2024 में सेवानिवृत होने वाले रेलकर्मियों को समापक भुगतान करने के लिये मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। 

ddu rail mandal

समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक  राजेश गुप्ता रहे। आज डीडीयू मंडल के कुल 25 रेलकर्मियों का सभी कागजात के साथ विभिन्न मदों में कुल रु. 9,94,94,401/- का समापक भुगतान किया गया।  

ddu rail mandal

कार्यक्रम के आरंभ में सभी के स्वागत के साथ समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के स्वास्थ्य एवं समृद्ध जीवन की कामना की। रेल प्रशासन के भविष्य में सेवानिवृत कर्मियों की सेवा में तत्पर रहने की बात कही गई। सभी को मंडल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। 

समारोह में मंडल के विभिन्न उच्च अधिकारी, मंडल के यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा रेलकर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*