जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपावली की लौटने वाली भीड़ एवं छठ की यात्रियों के लिए जागरूकता अभियान

इस दौरान भीड़ की स्थिति को देखते हुए आरपीएफ डीडीयू द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक किया गया कि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सदैव फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें।
 

डीडीयू आरपीएफ द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

फुट ओवर ब्रिज माध्यम से प्लेटफार्म बदलने की अपील

यात्रियों को आरपीएफ लगातार दे रहा है सलाह

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दीपावली के बाद लौटने वाली भीड़ व डाला छठ के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए RPF के जवानों द्वारा यात्रियों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो ।

ddu rpf awareness

बता दें कि जंक्शन पर भीड़भाड़ को देखते हुए RPF के जवानों द्वारा लगातार यात्रियों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । इस दौरान भीड़ की स्थिति को देखते हुए आरपीएफ डीडीयू द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक किया गया कि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सदैव फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। किसी भी स्थिति में रेल लाइन को पार न करें अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते है। जीवन अमूल्य है इसलिए हमेशा रेलवे के लिए बनाए गए नियम कायदे के अनुसार ब्यौहार करें।रेलवे प्रशासन का सहयोग करें।

ddu rpf awareness

वही RPF के जवानों द्वारा यह भी हिरायत दी जा रही थी यदि कोई रेलवे लाइन पार करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ विधि कार्यवाही भी की जाएगी।  इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी पीके रावत ने बताया कि यह जागरूकता अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्री फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। नहीं तो आए दिन लाइन पार करते समय अप्रिय घटनाएं होती हैं। जिसको देखते हुए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*