जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आरपीएफ ने ट्रेन में छूटे हुए बैग को खोजा, एक दिन बाद यात्री को किया वापस ​​​​​​​

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर लगातार आरपीएफ द्वारा यात्रियों की सहायता के साथ-साथ उनके सामानों  की  सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाने का काम कर रही है। यात्रियों के छूटे हुए सामानों को सकुशल यात्रियों को देने का काम कर रही है।
 

 डीडीयू जंक्शन पर अलर्ट है आरपीएफ के जवान

ऑपरेशन अमानत पर तेजी से होता है एक्शन

अपना खोया हुआ सामान वापस पा रहे हैं यात्री

 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर लगातार आरपीएफ द्वारा यात्रियों की सहायता के साथ-साथ उनके सामानों  की  सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाने का काम कर रही है। यात्रियों के छूटे हुए सामानों को सकुशल यात्रियों को देने का काम कर रही है। इस समय डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ द्वारा जैसे ही किसी के सामान गायब होने या ट्रेन में छूटने की जानकारी मिलती है, तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल के जवान उसे खोज निकालते हैं। अपना खोया हुआ सामान वापस पाने के बाद यात्रियों द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया जा रहा है। साथ ही सामान मिलते ही यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।

बता दें कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आरपीएफ थाना डीडीयू के अधिकारी और स्टाफ ऑपरेशन अमानत के तहत अनवरत कार्यवाही करते रहते हैं। बीते बुधवार को पूर्वा एक्सप्रेस में हावड़ा से डेहरी ऑन सोन तक यात्रा कर रहे पश्चिम बंगाल के मोइतला थाना अंतर्गत नवापारा निवासी तपस का पिट्ठू बैग उस समय ट्रेन में ही छूट गया था। बताया जा रहा है कि  जिस समय वह डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर उतरे। वह अपने बैग को वापस पाने के लिए उनके द्वारा रेल मदद पोर्टल के माध्यम से मदद मांगी। 

आरपीएफ थाना डीडीयू के अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ स्टाफ के द्वारा फौरन की गई कार्यवाही के अंतर्गत  यात्री द्वारा  बतायी गयी जानकारी के अनुसार  उनके बैग को उक्त गाड़ी से उतार कर रेसुब पोस्ट डीडीयू पर लाकर रखा गया।


 
 इसकी सूचना से अवगत कराते हुए बताया गया कि आप अपना बैग आरपीएफ थाना डीडीयू आकर प्राप्त कर लें। इसके बाद गुरुवार के सुबह यात्री तपस रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू उपस्थित हुए और अपने बैग की पहचान की, उसके बाद बैग को उनके हवाले कर दिया गया।  यात्री अपना बैग पाकर वह काफी प्रसन्न दिखे तथा आरपीएफ की इस त्वरित कार्यवाही की खूब प्रशंसा की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*