जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में भूल गया था पर्स, शिकायत मिलते है आरपीएफ ने खोज निकाला

गाड़ी आगमन के बाद आरपीएफ उप निरीक्षक साथ स्टाफ द्वारा खोजबीन कर लेडीज पर्स को सुरक्षित डीडीयू पोस्ट पर लाया गया एवं महिला यात्री को इसकी सूचना दी गई।
 

DDU RPF की सक्रियता से महिला यात्री का मिला पर्स

ट्रेन में पर्स छोड़ बक्सर स्टेशन पर उतर गयी थी महिला

हेल्पलाइन से मांगी मदद तो आरपीएफ हुयी एक्टिव

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर गाड़ी संख्या 15483 UP सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में न्यू माल जंक्शन से बक्सर तक की यात्रा कर रहे महिला यात्री का लेडीज पर्स बक्सर में उतरते समय भूलवश सीट पर छूट गया।जिसे वापस पाने के लिए महिला यात्री ने तुरंत आरपीएफ के हेल्पलाइन के माध्यम से मदद मांगी। जिसकी सूचना डीडीयू पोस्ट पर ऑन ड्यूटी उप निरीक्षक अश्वनी कुमार को मिला।

आरपीएफ उप निरीक्षक अश्वनी कुमार ने तुरंत महिला यात्री से संपर्क कर छूटे हुए लेडीज पर्स के बारे जानकारी ली। तत्पश्चात गाड़ी आगमन के बाद आरपीएफ उप निरीक्षक साथ स्टाफ द्वारा खोजबीन कर लेडीज पर्स को सुरक्षित डीडीयू पोस्ट पर लाया गया एवं महिला यात्री को इसकी सूचना दी गई।

सूचना पर महिला यात्री के परिजन आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर आए जिनके द्वारा उक्त लेडीज पर्स एवं पर्स में रखे नकद 5,250/ रुपए सही पाकर आरपीएफ के द्वारा की गई कारवाही से काफी अभिभूत हुए।और आरपीएफ के कार्य की काफी सराहना किए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*