जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब पार्किंग पर वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर, मारपीट करने वाले को खोज रही है पुलिस ​​​​​​​

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन परिसर में रविवार की देर शाम रिश्तेदारों को छोड़ने आये कार सवार को पार्किंग वसूली कर्मियों ने मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन का मामला

जीआरपी ने 3 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

कोतवाल सुरेश कुमार सिंह बोले-होगी गिरफ्तारी

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन परिसर में रविवार की देर शाम रिश्तेदारों को छोड़ने आये कार सवार को पार्किंग वसूली कर्मियों ने मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है कार सवार के तहरीर पर जीआरपी ने 3 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। वहीं विभागीय अधिकारी ठेकेदार पर भारी भरकम जुर्माना करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

जिले के भीड़भाड़ वाले जंक्शन परिसर में प्रिमियम पार्किंग वसूली के दौरान मनमानी की जा रही है। वसूली करने वाले कर्मचारी निर्धारित जगह के अलावा एसबीआई शाखा के आसपास भी अवैध वसूली करते हैं। वहीं पिक एंड ड्राप के दौरान वाहन से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्देश है, लेकिन कर्मचारी उनसे भी जबरिया वसूली किया करते हैं। 

मामले में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम पहुंचे अंबेडकर नगर सिंगरौली निवासी अभिनंदन तिवारी अपने रिश्तेदार को कार से स्टेशन परिसर में छोड़कर जाने लगा। इस दौरान पार्किंग वसूली करने वाले कर्मचारी पैसा मांगने लगे। इसका विरोध करने पर अभिनंदन तिवारी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। शिकायत के बाद जीआरपी ने घायल कार सवार का मेडिकल कराया। इस दौरान तहरीर के आधार पर रवि, सूरज व निक्कू सहित दो अज्ञात के खिलाफ बलवा करने का मुकदमा दर्ज किया है।

मामले में जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में शामिल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश कराई जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक व सह जनसूचना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*