जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर वैगेज और व्हीकल स्कैनर खराब, सुरक्षा में हो रही है ढिलाई

बैग व व्हीकल स्कैनर खराब हो जाने के कारण वाहन चालक व अराजकतत्व बेरोक टोक आवागमन कर रहे है। जबकि पोडीडीयू जंक्शन तस्करी के लिए पहले से ही बदनाम है।
 

बेरोकटोक स्टेशन पर आ रहे यात्री

रखरखाव के अभाव में उपकरण खराब

कौन है इसके लिए जिम्मेदार

ऐसी है DDU जंक्शन की हालत

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे स्थित देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले व महत्वपूर्ण पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यात्री सुरक्षा के लिए लगाया गया बैगेज व व्हीकल स्कैनर खराब होने के कारण अपराधी व तस्कर बेरोकटोक आवागमन कर रहे हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा रामभरोसे है।

बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन से देश को लगभग 80 फीसदी रेलक्षेत्र में यात्रा की जाती है। वहीं महत्वपूर्ण स्टेशन होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील भी माना जाता है। इसकी सुरक्षा पुख्ता करने की बात सुरक्षा एजेंसिया तक कर चुकी है। इसके बाद भी रेल प्रशासन स्टेशन की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। हालांकि स्टेशन परिसर में व्हीकल व बैमेज स्कैनर लगाया गया था, लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में सुरक्षा उपकरण खराब पड़े है।

बैग व व्हीकल स्कैनर खराब हो जाने के कारण वाहन चालक व अराजकतत्व बेरोक टोक आवागमन कर रहे है। जबकि पोडीडीयू जंक्शन तस्करी के लिए पहले से ही बदनाम है। इसका नतीजा है कि सोना, चांदी, गांजा, असलहा, शराब की तस्करी धड़ल्ले से होता रहता है। इस दौरान कभी कभार जीआरपी तस्करों को पकड़कर जेल भी भेजती रहती है। सुरक्षा उपकरण खराब होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की पूर संभावना है।


खराब मशीन के पास बैठे रहते हैं जवान

पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री सुरक्षा के लिए व्हीकल व बैगेज स्कैनर लगाया गया था। 2020 अगस्त माह में आठ लाख कीमत का व्हीकल स्कैनर निकास द्वार पर लगाया गया था। इसके लिए आरपीएफ का बूथ निर्माण कर निगरानी की जा रही थी, लेकिन व्हीकल स्कैनर खराब होने के बाद ड्यूटीरत जवान समय काटते रहते है। वहीं, 2023 मार्च माह में स्टेशन के यात्री हाल में छह लाख कीमत का बैगेज स्कैनर लगाया गया। जहां जीआरपी व आरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन उपकरण खराब होने बाद जवान खराब मशीन के समीप ड्यूटीरत रहते हैं। इस लापरवाही से कभी भी कोई घटना घट सकती है।

20 हजार लोगों का होता है आना जाना
पीडीडीयू जंक्शन से लगभग 170 जोड़ी ट्रेनों का होता है आवागमन प्रतिदिन होता है। इसमें साप्ताहिक व रुटी की ट्रेनें शामिल है। वही स्टेशन से लगभग 20 हजार से अधिक यात्री सवार होते और उतरते है। इसके अलावा लाखों यात्री प्रतिदिन स्टेशन से गुजरते हैं।
इस संबंध में पीडीडीयू रेल मंडल के आरपीएफ कमान्डेट जेथिन बी. राज ने बताया कि बैगेज और व्हीकल स्कैनर मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सुरक्षा उपकरण का मरम्मत करा लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*