जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गाजीपुर के विजय यादव के रूप में हुयी दूसरे मृतक की पहचान, कल हुयी थी बाइक सवारों की मौत

 जानकारी में बताया गया है कि चंदरखा गांव निवासी 24 वर्षीय कमलेश यादव अपने साथी गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय विजय यादव के साथ बाइक से कटारिया से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के पास हादसा

बाइक और ट्रक की टक्कर में हो गयी थी दो लोगों की मौत

गाजीपुर जिले के विजय यादव के रूप में हुयी है पहचान

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समय नेशनल हाईवे पर सोमवार की दोपहर में बाइक और ट्रक की टक्कर में मृत अज्ञात बाइक सवार की शिनाख्त हो गई है। उसकी पहचान गाजीपुर जिले के विजय यादव के रूप में की गयी है। शिनाख्त होने के बाद पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के बारे में जानकारी दी।

 जानकारी में बताया गया है कि चंदरखा गांव निवासी 24 वर्षीय कमलेश यादव अपने साथी गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय विजय यादव के साथ बाइक से कटारिया से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर पहुंचा तभी चंदौली की ओर जा रही है तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया है, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों के दर्दनाक मौत हो गई।

 इस घटना के बाद ग्रामीणों के भीड़ जुट गयी। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में कमलेश यादव की पहचान कर ली गई थी, लेकिन दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए इसकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया।

 मृतक विजय यादव गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का निवासी है और दोनों एक दूसरे के दोस्त बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की सूचना पर मृतक की परिजन मौके पर आ चुके हैं। मृतक विजय औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*