जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी है चंदौली में लाशों के मिलने का सिलसिला, आज जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके में मिली लाश

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र चौराहट गांव के सिवान मे बृहस्पतिवार की सुबह एक अज्ञात लाश मिली। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
 

जलीलपुर चौकी क्षेत्र के सिवान में मिली अज्ञात लाश

2 दिन पहले का बताया जा रहा है शव

जांच में जुटी मुगलसराय पुलिस
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र चौराहट गांव के सिवान मे बृहस्पतिवार की सुबह एक अज्ञात लाश मिली। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतक का शव लगभग एक से दो दिन पहले का बताया जा रहा है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


आपको बता दें कि जलीलपुर चौकी अंतर्गत चौराहट गांव में बृहस्पतिवार को स्थानीय लोग शौच करने के लिए सिवान की ओर गए थे, जैसे ही गांव वालों ने सिवान में एक अज्ञात लाश देखी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मुगलसराय पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया की चौराहट गांव के सिवान में 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बराबर हुआ है।  प्रथम दृष्टि या शव को देखने से मानसिक रूप से बीमार लग रहा है, शव लगभग 1 से 2 दिन पहले का लग रहा है जबकि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। मृतक के शव की मर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। वही शव की पहचान के लिए लोगों में कराई जा रही है। हालांकि ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*