मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश, हार्ट अटैक से मौत का बता रहे मामला
अनजान व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं
शिनाख्त में जुटी है मुगलसराय कोतवाली की पुलिस
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा गांव के समीप सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई, ग्रामीणों की प्रथम दृष्टि या मृतक को देखकर हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा रोड पर सोमवार की सुबह ग्रामीण घूम रहे थे इसी बीच ग्रामीणों की नजर रोड पर शव पर पड़ी, घटना के बाद ग्रामीणों ने हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फिर मामले की जानकारी मुगलसराय पुलिस को दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक रोड पर टहल रहा था, फिर एक नल की ओर गया और कुल्ला किया, जैसे ही आगे बड़ा रोड किनारे गिर पड़ा। प्रथम दृष्ट्या मृतक की शव को देखकर लग रहा है कि उसे हार्टअटैक आया होगा। फिलहाल शव किसका है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर 61 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव सेमरा रोड किनारे मिला है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गए हैं, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त के लिए शव को चन्दौली मर्चरी में रखवाया गया है। जबकि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*