डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर शिवाकांत शुक्ला BCCI की परीक्षा में बने टॉपर

शिवाकांत ने हासिल किया शीर्ष स्थान
मैच रेफरी परीक्षा में बने हैं नंबर-1
कहा- यह उपलब्धि सपना साकार होने जैसी
पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारी और यूपी के क्रिकेट खिलाड़ी रहे शिवाकांत शुक्ला ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मैच रेफरी परीक्षा में देशभर में शीर्ष स्थान हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने गैर-खेल करियर की सबसे बड़ी सफलता बताया और कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है।

बीसीसीआई की यह परीक्षा गत माह जून में अहमदाबाद में आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से कुल 62 प्रतिभागी शामिल हुए थे। गुरुवार को आए परिणाम में सिर्फ 10 अभ्यर्थी ही सफल हो सके। जिनमें शिवाकांत ने 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त परीक्षा में चयनित अन्य अभ्यर्थियों में सर्विसेज, विदर्भ और हैदराबाद के दो-दो तथा राजस्थान, गोवा और तमिलनाडु के एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं। शिवाकांत उत्तर प्रदेश से मैच रेफरी के रूप में चयनित होने वाले चौथे व्यक्ति हैं। उनसे पूर्व कानपुर के सुनील चतुर्वेदी, प्रयागराज के रोहित प्रकाश और नोएडा के परविंदर सिंह इस पद पर नियुक्त हो चुके हैं।

39 वर्षीय शिवाकांत पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय में डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वे एक सफल घरेलू क्रिकेटर भी रह चुके हैं। प्रथम श्रेणी के 85 मैचों में उन्होंने कुल 4198 रन बनाए। जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। वर्ष 2009 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 178 रन की मैराथन पारी खेली थी। नागपुर में हुए इस मुकाबले में उन्होंने 821 मिनट तक बल्लेबाजी कर उत्तर प्रदेश को फाइनल में पहुंचाया था।
शिवाकांत ने क्रिकेट कोचिंग की लेवल-2 परीक्षा भी विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की थी। एक समाचार से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन परीक्षा पास करने का विश्वास जरूर था क्योंकि उन्होंने पूरी तैयारी की थी। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने गैर-खेल करियर की सबसे बड़ी सफलता बताया और कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*