जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान खरीद में लापरवाह प्रभारियों पर गिरेगी गाज, एसडीएम साहब ने मीटिंग करके कसी नकेल

उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को हर सुविधा मिलनी चाहिए। खाद, बीज केंद्रों से उपलब्ध कराने के बाद किसानों के फसलों की खरीदारी में पूरी सावधानी बरती जा रही है। कहा कि धान क्रय केंद्रों की जांच की जा रही है।
 

तहसील के 8 क्रय केन्द्रों पर होगी धान खरीद

समय से खोलने व बंद करने का फरमान

धान खरीद का पैसा खाते में भेजने में न हो गड़बड़ी

चंदौली जिले के धान क्रय केंद्रों पर खरीदारी में मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने तहसील कार्यालय में क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने धान क्रय केंद्र प्रभारियों को समय से केंद्र खोलने के साथ ही किसानों का धान खरीदने को निर्देशित किया। चेताया कि धान खरीद में लापरवाही पर प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खरीदे गए धान का मूल्य किसानों के खाते में भेजने की प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि तहसील क्षेत्र में धान खरीदने के लिए कुल आठ क्रय केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक धान क्रय केंद्रों का रकबा के हिसाब से खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुछ जगहों पर किसानों ने धान की खरीदारी में लापरवाही किए जाने की शिकायत की थी। जिसके निस्तारण के लिए प्रभारियों को बुलाया गया। यदि धान क्रय करने व किसानों का भुगतान करने में लापरवाही मिली तो प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

SDM Meeting

उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को हर सुविधा मिलनी चाहिए। खाद, बीज केंद्रों से उपलब्ध कराने के बाद किसानों के फसलों की खरीदारी में पूरी सावधानी बरती जा रही है। कहा कि धान क्रय केंद्रों की जांच की जा रही है। प्रभारियों द्वारा धान खरीद के रिपोर्ट की भी समीक्षा की जा रही है। धान खरीद के भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। जल्द ही जिन किसानों का धान खरीदा गया है। उनके खाते में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।

इस मौके पर महेन्द्र नाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह यादव, केदार यादव, अमित सिंह, दिनेश चंद्र उपाध्याय, बसंत लाल, लालबचन, विनय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*