जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रमेश विधायक की पहल लाई रंग, 7 दिनों से आंदोलनरत महिलाओं का प्रदर्शन हुआ समाप्त, नहीं खुलेगी शराब की दुकान

डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र अंतर्गत रावतपुर बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा नई सूची के आधार पर आवंटित शराब की दुकान खोली जा रही थी। जिसके विरोध में महिलाएं और बच्चे मुखर हो उठे।
 

7 दिनों से तपती धूप में जारी था विरोध प्रदर्शन

शराब की दुकान के विरोध में 7 दिन चला आंदोलन समाप्त

विधायक रमेश जायसवाल की पहल लाई रंग

दूसरी जगह खुलेगी मदिरा की दुकान

चंदौली जिले के डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र अंतर्गत रावत बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा आवंटित मदिरा की दुकान का लगातार सात दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन आज समाप्त हो गया।

बता दें कि इस कड़कड़ाती धूप और नवरात्रि पर्व के दौरान भी महिलाएं और बच्चे मदिरा की दुकान का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन से लेकर कई गणमान्य प्रतिनिधियों के समझाने - बुझाने के बाद भी आंदोलनरत महिलाओं का आक्रोश नहीं थमा और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहा। सातवें दिन डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों को समझाया - बुझाया, साथ ही आश्वस्त किया कि यहां मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी,तब जाकर आंदोलन थमा।

 MLA Ramesh Jaiswal

विदित हो कि डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र अंतर्गत रावतपुर बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा नई सूची के आधार पर आवंटित शराब की दुकान खोली जा रही थी। जिसके विरोध में महिलाएं और बच्चे मुखर हो उठे। इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन से लेकर गणमान्य लोगों द्वारा आंदोलनरत महिलाओं और बच्चों को समझाने - बुझाने का प्रयास लगातार विफल रहा। आंदोलनरत महिलाओं का बस एक ही सवाल था कि अगर यहां मदिरा की दुकान बंद होती है तभी आंदोलन समाप्त होगा, लेकिन किसी की पहल रंग नहीं लाई और आंदोलनरत महिलाओं के तीखे शब्द रूपी बाण के आगे धराशाही हो उठे। मामले को तूल पकड़ते देख शनिवार को सात दिनों से आंदोलनरत महिलाओं के बीच डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल पहुंचे। अपने जनप्रतिनिधि को देख आंदोलनरत लोग आह्लादित हो उठे।

 MLA Ramesh Jaiswal

विधायक रमेश जायसवाल ने आंदोलनरत लोगों को अपना परिवार बताते हुए सबको समझा - बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराया कि आपकी मांगे पूरी हो गई हैं और रावत बस्ती में मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी। विधायक के इतना कहते ही जश्न का माहौल कायम हो गया। लोगों ने विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे का मुंह मीठा कर विधायक को धन्यवाद दिया।

 MLA Ramesh Jaiswal

इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा आवंटित शराब की दुकान रावत बस्ती में खोली जानी थी। सरकार ने राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी को लेकर इस क्षेत्र में दुकान खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन स्थानीय लोगों के जबरदत विरोध के कारण जिला प्रशासन ने इस मदिरा की दुकान का स्थान परिवर्तन कर दिया है। मोदी और योगी सरकार में जनता सर्वप्रथम है, जनहित और जनसमर्थन की मांग ही सर्वोपरि है। मेरे परिवार की महिलाएं और बच्चे सात दिनों से आंदोलनरत थीं। इनकी मांग जायज थी, लिहाजा सरकार तक इनकी आवाज पहुंची और समस्या का समाधान हुआ। मैने आंदोलनरत हुजूम और महिलाओं को विदा करते हुए उन्हें नवरात्रि मनाने के लिए घर भेज दिया है।

 MLA Ramesh Jaiswal

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*