पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मस्थली के लिए धरना जारी
परिसर में दस दिवसीय धरने पर बैठे न्यास के सदस्य
शास्त्री जन्मस्थली की मांगों को पूरा करें प्रधानमंत्री
इन लोगों ने किया समर्थन
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के सेंट्रल कालोनी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मस्थली परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर जन्मस्थली सेवा न्यास के दस दिवसीय धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।
इस दौरान संयोजक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि कहा कि शास्त्री जी को लगातार अपमान करना देश हित में कहीं से भी ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली की जुड़ी मांगों को पूरा करने का काम करें, अन्यथा या संघर्ष जारी रहेगी।
कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली के विकास करने, जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने, मुगलसराय जंक्शन का नाम शास्त्री के नाम पर रखने, देश के समस्त दिव्यांगों का पेंशन प्रतिमाह 3000, सेंट्रल कालोनी स्थित बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पावर हाउस रेलवे के चहारदीवारी से निकालकर सार्वजनिक करने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।
इस दौरान पवन शर्मा, दिनेश यादव, अभिषेक नारायण, संतोष पाठक एडवोकेट, सुरेश यादव पूर्व सभासद, तारकेश्वर गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव, मुन्ना भारती, पारस भारती, अरविंद कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*